दिल्‍लीवालों जरा संभलकर, चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात, शराब पीकर की ड्राइविंग तो भरना पड़ेगा भारी जुर्मना

अगर कोई लिमिट से ज्‍यादा शराब पीकर ड्राइविंग करता हुए पाया जाता है, तो उसका 10 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है. गंभीर मामले में कुछ महीने की कैद भी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नए साल का जश्‍न : शराब पीकर ड्राइविंग की तो भरना पड़ेगा भारी जुर्मना
नई दिल्‍ली:

देशभर में नए साल के जश्‍न की तैयारियां चल रही हैं. अब बस कुछ घंटों का इंतजार है. नए साल का स्‍वागत हर कोई अपने-अपने अंदाज में करता है. कुछ लोग जाम से जाम छलकाकर करते हैं और फिर गाड़ी लेकर निकल जाते हैं. लेकिन दिल्‍ली में आज ऐसे लोग जरा संभलकर सड़कों पर निकलें. नए साल के जश्‍न को देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है. ऐसे में अगर शराब पीकर गाड़ी चलाई, तो भारी चालान के साथ-साथ हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है. 

20 हजार पुलिस जवान रहेंगे तैनात 

दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनरज कनॉट प्लेस समेत राष्ट्रीय राजधानी में सभी जगह यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं और साथ ही कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाने के मकसद से लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने के मद्देनजर दिल्ली में करीब 20 हजार पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई के मकसद से प्रमुख स्थानों पर ‘एल्कोमीटर' से लैस 50 टीम तैनात की जाएंगी.

हुड़दंगियों की खेर नहीं...

पुलिस के अनुसार, दिल्ली में यातायात कर्मी भारी संख्या में तैनात रहेंगे और वह मुख्य रूप से कनॉट प्लेस, हौज खास तथा इंडिया गेट जैसे लोकप्रिय स्थलों पर नजर रखेंगे. अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस के आसपास रात आठ बजे के बाद यातायात प्रतिबंधित रहेगा और रात आठ बजे के बाद पुलिस ने वहां प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए ‘स्टिकर' वितरित किए हैं. कनॉट प्लेस में 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा इंडिया गेट के आस-पास 14 स्थानों पर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जो हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे. पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 

Advertisement

दो जोन में बांटी गई सुरक्षा व्यवस्था की जिम्‍मेदारी  

नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने कहा कि दो जोन में बांटी गई व्यवस्था की पूरी निगरानी डीसीपी नयी दिल्ली द्वारा की जाएगी. डीसीपी ने कहा, 'जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड तथा तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी. वहां चार एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएंगी.' पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, दो जेल वैन, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे.

Advertisement

10 हजार रुपये का चालान  और कैद भी...

अगर कोई लिमिट से ज्‍यादा शराब पीकर ड्राइविंग करता हुए पाया जाता है, तो उसका 10 हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है. गंभीर मामले में कुछ महीने की कैद भी हो सकती है. शराब पीकर ड्राइविंग करने पर ड्राइवर के खिलाफ मोटर वीकल एक्ट के तहत धारा-185 लगाई जाती है. गाड़ी को मोटर वीकल एक्ट की धारा-207 के तहत जब्त किया जा सकता है. ऐसे में आपको कोर्ट जाकर अपनी गाड़ी को वापस लेना पड़ता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- नए साल का जश्न : कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, लाल किला... जाने वाले ध्यान दें 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती
Topics mentioned in this article