पुष्पराज के फैंस की भीड़, टूटे गेट और चीख-पुकार... संध्या थियेटर में भगदड़ का नया वीडियो

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के एक नए वीडियो में 14 सेकंड की क्लिप सामने आई है, जिसमें ऑडियो तो नहीं है, लेकिन भीड़ को एक दरवाजे से धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

संध्या थिएटर में हुई घटना का एक और वीडियो अब सामने आया है. 14 सेकंड के इस वीडियो में सीढ़ियों से भीड़ को उतरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के 8वें सेकंड में कुछ लोग एक बदहवास शख्स को बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और जांच जारी है.

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के एक नए वीडियो में 14 सेकंड की क्लिप सामने आई है, जिसमें ऑडियो तो नहीं है, लेकिन भीड़ को एक दरवाजे से धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है.  दोनों तरफ के लोहे के गेट उखड़ चुके हैं और जमीन पर कागज़ के टुकड़े और प्लास्टिक की पानी की बोतलें बिखरी हुई हैं. यह वीडियो उस घटना की गंभीरता को दर्शाता है, जिसमें एक महिला की मौत हुई और कई लोग घायल हुए थे.

संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का नया वीडियो में रात 9:15 बजे का समय दिख रहा है, जो पुलिस के अनुसार, अभिनेता अल्लू अर्जुन के थिएटर में पहुंचने से 15 मिनट पहले का है. पुलिस ने आरोप लगाया कि अभिनेता की आगमन की खबर फैलने के कारण भीड़ में भगदड़ मच गई और प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए एक-दूसरे पर गिर पड़े. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था. उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Mokama Gangwar: अनंत सिंह के सरेंडर और सोनू की गिरफ्तारी के बावजूद क्यों उठ रहे नीतीश सरकार पर सवाल?