देखें Video : नेवी में शामिल हुई स्कॉर्पियन क्लास की नई पनडुब्बी INS Vela, हुआ भव्य स्वागत

इसका निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हुआ था. पनडुब्बी का नाम मई 2019 में आईएनएस वेला रखा गया था. यह कई तरीके के मशीनों और हथियारों के यह लैश है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पनडुब्बी का नौसेना के अधिकारियों ने किया स्वागत
मुंबई:

भारतीय नौसेना ( Indian Navy) के लिए आज खुशी का दिन है. भारतीय नौसेना को एक और नई पनडुब्बी ( submarine) मिली है. इस पनडुब्बी का नाम है आईएनएस वेला (INS Vela). इस पनडुब्बी को सरकार की स्वामित्व वाली माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड( MDL) की ओर से बनाया गया है. नौसेना में शामिल होने पर इसका भव्य स्वागत किया गया. इस पर नौसेना के अधिकारियों ने ध्वज फहराया. यह पनडुब्बी समुद्र में दुश्मनों से रक्षा करेगी. 

नौसेना बेड़े में INS विशाखापट्टनम : 163 मी लंबाई और 7400 टन वजन, ब्रह्मोस समेत 75% स्वदेशी हथियारों से लैस

नौसेना ने अपने बयान में कहा कि सतर्क, बहादुर और विजय को ध्यान में रखते हुए पनडुब्बी अपने काम को अंजाम देगी. चालक को सामने आने वाली चुनौतियों को बहादुरी के साथ सामना करने के लिए प्रेरित करेगी. साथ ही सतर्कता के साथ विजय हासिल करने का संदेश देगी. आईएनएस वेला फ्रांस के नेवल ग्रुप ( Naval Group) के सहयोग से एमडीएल की ओर से बनी चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी ( Scorpene-class )की पनडुब्बी है. ये पनडुब्‍बी भारत के आत्‍मनिर्भर भारत प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा है. 

इसका निर्माण जुलाई 2009 में शुरू हुआ था. पनडुब्बी का नाम मई 2019 में आईएनएस वेला रखा गया था. यह कई तरीके के मशीनों और हथियारों के यह लैश है.  नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने  इस पनडुब्बी को सेवा में शामिल किया. साथ ही इस पर नौसेना का ध्वज फहराया.  

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के नवा रायपुर में बना छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी संग्रहालय | Raipur | Chhattisgarh News
Topics mentioned in this article