सुई भर रखने की नहीं थी जगह... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से पहले का वीडियो आया सामने

घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटना शनिवार रात को करीब 10 बजे हुई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. इस घटना में अबतक 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से एक ओर जहां रेलवे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं तो वहीं घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कितनी अधिक भीड़ है और वहां मौजूद सभी लोग हर्षोल्लास के साथ जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं लेकिन उन्हें भी कहां अंदेशा था कि कुछ मिनटों में स्टेशन पर भगदड़ मच जाएगी... 

हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि स्टेशन पर इतनी भीड़ हो जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया और सुरक्षाबलों को तैनात क्यों नहीं किया गया. बता दें कि यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14,15 और 16 पर हुई है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मच गई. चिकित्साकर्मी और पुलिस समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था.

Advertisement

डीसीपी ने कहा, "असल में, एक समय पर ट्रेन देरी से चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीद रखे थे. हमने भीड़ का आकलन किया था और मैं उस समय को समझा रहा हूं, जो लगभग 10 मिनट का था." अधिकारी भगदड़ के कारण की जांच कर रहे हैं. आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45