बांद्रा, मुगल सराय और अब नई दिल्ली, इस तरह की भगदड़ में पहले भी जान गंवा चुके हैं लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे ने लोगों को डरा कर रख दिया है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से अचानक रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर मची भगदड़
नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में अभी तक 18 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को करीब 10 बजे अचानक ही नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14,15 और 16 पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इस कारण भगदड़ मच गई. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं. आज हम आपको बीते कुछ वर्षों में अलग-अलग स्टेशनों पर हुए ऐसे हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (2024)

दिवाली और छठ पूजा के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घरों पर जा रहे थे और इसके लिए लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करा ली थी लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना टिकट ही घर जाने की कोशिश में थे लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह हादसा बांद्रा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ था. 

एलफिंस्टन रोड स्टेशन भगदड़ (2017)

29 सितंबर 2017 को मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी औ 39 अन्य यात्री घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक यह हादसा पुल गिरने की अफवाह के कारण हुआ था और स्थिति बेहद खराब हो गई थी. भारी बारिश के कारण लोग एकदम से सीढ़ियों पर आ गए थे और इस वजह से वहां पर भीड़ मच गई थी. ब्रिच पर लगाातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही थी. 

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन भगदड़ (2013) 

10 फरवरी 2013 को कुंभ मेले के दौरान उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवेस्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या थी और इस वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे और फिर वापस घर जाने के लिए इलाहाबाद स्टेशन पर पहुंचे थे. ऐसे में अचानक ही एक फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों पर अचानक भगदड़ मची और धक्का-मुक्की होने के कारण कई लोग ओवरब्रिज से नीचे जा गिरे और कुछ लोगों को भीड़ ने कुचल दिया. इस वजह से हादसे में 32 लोगों की मौ हो गई थी. 

मुगल सराय जंक्शन भगदड़ (2007)

जिउतिया व्रत के मौके पर वाराणसी में गंगा स्नान के बाद मुगल सराय जंक्शन पर जमा भीड़ में मची भगदड़ के कारण 14 महिलाओं की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए थे.