CSIR-NET और UGC-NET परीक्षा के लिए नई तारीखों की हुई घोषणा

CSIR-NET और UGC-NET परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्‍त से 4 सितंबर के बीच होगी. वहीं CSIR-NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्‍न कराई जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने विभिन्‍न परीक्षाओं के लिए नई एग्‍जाम तारीखों (New Exam Dates) का ऐलान कर दिया है. इसके तहत एनटीए ने तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है, जिसमें  CSIR-NET, UGC-NET और NCET परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) में इस बार कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) का आयोजन किया जाएगा. हालांकि पूर्व में इस तरह का एग्‍जाम पेन और पेपर आधारित होता था. 

यूजीसी नेट की परीक्षा इस साल 21 अगस्‍त से 4 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. वहीं CSIR-NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्‍न होगी. पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है. 

यह दोनों ही परीक्षाएं भारतीय विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में लेक्चरशिप और रिसर्च फेलोशिप चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

10 जुलाई को एनसीईटी की परीक्षा  

इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को कराई जाएगी. यह भी कंप्‍यूटर बेस्‍ट टेस्‍ट होगा. 

इस बीच, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2024 पूर्व निर्धारित समयानुसार 06 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. 

एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्‍टेंट प्रोफेसर और पीएचडी विद्वानों के चयन के लिए यूजीसी-नेट-2024 परीक्षा 18 जून को देश भर में दो पालियों में आयोजित की गई थी. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार के यह कहने के बाद कि "परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया है" परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. 

शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को आयोजित होने के एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया था. परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* NTA के दफ्तर में घुस गए NSUI कार्यकर्ता, फिर अंदर से लगा लिया ताला
* नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को भेजा नोटिस, कोचिंग सेंटर से भी पूछा सवाल
* ICAR AIEEA PG 2024: 29 जून को होने वाली आईसीएआर एआईईईए पीजी परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी, जरूरी गाइडलाइन्स

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ?