दिल्ली में कोरोना के नए मामले 400 के पार, बीते दो महीने में सबसे ज्यादा केस

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में एक बारे फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 409 नए मरीज सामने आए. दो महीने बाद ऐसा हुआ है जब 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस सामने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में एक बारे फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 409 नए मरीज सामने आए. दो महीने बाद ऐसा हुआ है जब 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस सामने आए थे. इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या दो हजार के पार होकर 2020 पर पहुंच गई. इससे पहले 22 जनवरी को सक्र‍िय मरीजों की संख्या 2060 थी. दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,42,439 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 3 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,934 हो गई. वहीं इस दौरान 286 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,29,485 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी हजार के पार हो गया और यहां अब 1028 मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं.

महाराष्ट्र को लेकर बहुत चिंतित, कोरोनावायरस को हल्के में न लें : COVID-19 केस बढ़ने पर सरकार

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.31 फीसदी हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी. वहीं रिकवरी दर 97.98 फीसदी हो गई है. जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे कम है. 23 जनवरी को रिकवरी दर 97.99 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में यहां 69,810 टेस्ट हुए जिनमें 42,187 RTPCR टेस्ट और 27,623 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही यहां टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,30,81,513 हो गया. 

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा, जारी रहेंगी ज़रूरी सेवाएं

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के बावजूद भारत में COVID-19 के केसों में चिंताजनक उछाल दर्ज किया गया है, और पिछले 24 घंटे के दौरान 22,854 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो माह का उच्चतम स्तर है, और पिछले दिन के आंकड़े 17,921 नए मामलों की तुलना में 27 फीसदी ज़्यादा है. इससे पहले, 26 दिसंबर को कोरोावायरस संक्रमण के 22,273 नए मामले दर्ज हुए थे. गुरुवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 126 मौत भी दर्ज की गई हैं. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक कुल मिलाकर 1,12,85,561 केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement

इसी सप्ताह केंद्र सरकार ने कहा था, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा - में रोज़ाना मामले बढ़ रहे हैं, और यहां साप्ताहिक पॉज़िटिविटी दर राष्ट्रीय औसत 2.29 से ज़्यादा है. केंद्र की उच्चस्तरीय टीमें इन राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा जम्मू एवं कश्मीर में भेजी गई थीं, ताकि बिगड़ते हालात से निपटा जा सके.

Advertisement
भारत में फिर डरा रहा है कोरोना, तेजी से बढ़ रहे मामले

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article