कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार

खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे, जिस पद से उन्होंने कांग्रेस में शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था. वह उससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से हराया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक समारोह में अपना कार्यभार संभालेंगे. उस दिन समारोह में उन्हें पद के लिए उनके चुनाव का प्रमाण पत्र भी भेंट किया जाएगा और वह तब से अपनी नई भूमिका ग्रहण करेंगे. कांग्रेस ने बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना नया अध्यक्ष चुना है. 137 साल पुरानी पार्टी का नेतृत्व करने वाले खड़गे पिछले 24 साल में पहले गैर-गांधी अध्यक्ष होंगे. लंबे समय तक सोनिया गांधी इसकी प्रमुख रहीं हैं.

80 वर्षीय खड़गे ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में अपने 66 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 84 प्रतिशत से अधिक मतों से हराया था. खड़गे को 9,385 में से 7,897 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि वोट मिले, जबकि थरूर को 1072 वोट मिले.

एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर कहा, "नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव प्रमाण पत्र देने का समारोह बुधवार 26 अक्टूबर 2022 को सुबह 10.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में होगा."

खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे, जिस पद से उन्होंने कांग्रेस में शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था. वह उससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे. वह लगभग एक दशक तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं.

हालांकि खड़गे कर्नाटक में नौ बार विधायक रहे हैं, लेकिन वे राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बन सके. वह एक विनम्र दलित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और जमीनी स्तर से पार्टी में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने दी बधाई

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab: Canada में Sikh की मौत से सनसनी! Punjabi Singer Prem Dhillon की जान को खतरा!