अब त्रिपुरा में नए किस्म का 'स्वाइन फ्लू फीवर', रोग के केंद्र से 1 KM तक सभी सूअरों को मारा जाएगा

सरकार ने इस क्षेत्र से किसी भी जीवित या मृत सूअर के मांस की बिक्री और बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुवाहाटी के NERDDL लैब में त्रिपुरा से भेजे गए सूअरों के सैंपल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई थी. इससे पहले मिजोरम में भी इस फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुवाहाटी के NERDDL लैब में त्रिपुरा से भेजे गए सूअरों के सैंपल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई थी.
अगरतला:

देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Tripura) में अब नए किस्म का स्वाइन फ्लू फीवर फैल रहा है. इसे अफ्रीकन स्वाइन फ्लू वायरस कहा गया है. सूअरों के 87 नमूनों में से तीन में अफ्रीकी स्वाइन फीवर के पॉजिटिव केस मिले हैं. रोग मिलने के केंद्र से 1 किलो मीटर के दायरे में सभी सूअरों को मारने का निर्देश अधिकारियों ने जारी किया है. 

पशु संसाधन विकास विभाग के निदेशक के शशि कुमार ने कहा है कि रोग केंद्र से 10 किलो मीटर रेडियस के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि सूअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जहां पॉजिटिव मामले मिले हैं, वह इलाका त्रिपुरा के उत्तरी जिले का कंचनपुर सब डिवीजन है.

मिजोरम में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में मिले नए COVID केसों में 251 बच्चे शामिल

सरकार ने इस क्षेत्र से किसी भी जीवित या मृत सूअर के मांस की बिक्री और बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुवाहाटी के NERDDL लैब में त्रिपुरा से भेजे गए सूअरों के सैंपल में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि हुई थी. इससे पहले मिजोरम में भी इस फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 6: Donald Trump | Abu Azmi | Punjab Farmers Protest | Rahul Gandhi | CM Yogi