भारत के आंतरिक मामले पर अमेरिकी राजदूत का ऐसा बयान कभी नहीं सुना : मनीष तिवारी

खबरों के मुताबिक, अमेरिका के राजदूत ने कोलकाता में कहा था कि मणिपुर में हिंसा और हत्या ‘मानवीय चिंता’ का विषय हैं तथा अगर अमेरिका से कहा जाता है तो वह स्थिति से निपटने के लिए भारत का सहयोग करने को तैयार है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिकी राजदूत के बयान पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) की मणिपुर को लेकर कथित तौर पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सुना था कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में किसी अमेरिकी राजदूत ने इस तरह का बयान दिया हो.

खबरों के मुताबिक, गार्सेटी ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में कहा था कि मणिपुर में हिंसा और हत्या ‘मानवीय चिंता' का विषय हैं तथा अगर अमेरिका से कहा जाता है तो वह स्थिति से निपटने के लिए भारत का सहयोग करने को तैयार है. 

इसको लेकर लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘चार दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी नहीं सुना कि अमेरिका के राजदूत ने भारत के आंतरिक मामलों के बारे में इस तरह का बयान दिया हो. हमने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में चुनौतियों का सामना किया और बुद्धिमत्ता के साथ सफलता हासिल की.''

उनका कहना था कि 1990 के दशक में जब रॉबिन राफेल ने जम्मू-कश्मीर पर बयानबाजी की थी तो कुछ भी कहने से पहले भारत में अमेरिकी राजदूत सजग रहते थे. 

राफेल अमेरिका की पूर्व राजनयिक हैं जिन्होंने दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की जिम्मेदारी संभाली थी . 

ये भी पढ़ें :

* यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने में योगदान दे सकता है भारत: कीव में अमेरिकी राजदूत
* अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की सराहना की
* बंगाली फूड के दीवाने हुए अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti, वीडियो शेयर कर बताया अपना फेवरेट बंगाली फूड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध