नेपाल सरकार के लिए अंतरिम प्रमुख के चयन को लेकर गतिरोध बीते दिन यानि गुरुवार को भी जारी रहा, वहीं राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूंढना है. अंतरिम सरकार के लिए राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बीच काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, जहां सेना संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से शुरू हुए दो दिनों के हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
Nepal Crisis Live Updates-:
हिंसक प्रदर्शनों के बाद काठमांडू घाटी में पुलिस ने धीरे-धीरे कामकाज बहाल किया
नेपाल का पुलिस बल इस सप्ताह की शुरुआत में हुए सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन के दौरान थानों और चौकियों में तोड़फोड़ या आग लगाने की घटनाओं के बाद धीरे-धीरे कामकाज बहाल कर रहा है.
शीशे टूट गए और महिलाओं व बुजुर्गों सहित कई यात्री घायल...बस ड्राइवर
नेपाल में जारी अशांति के बीच काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही एक भारतीय पर्यटक बस पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हमला किया, जिसमें कई यात्री घायल हो गए, बस चालक ने दावा किया है.
यह कथित घटना 9 सितंबर को भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली के पास हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने 49 भारतीयों को ले जा रही बस को निशाना बनाया. चालक ने दावा किया कि कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे बस के शीशे टूट गए और महिलाओं व बुजुर्गों सहित कई यात्री घायल हो गए.
भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल जेलों से भागे गिरफ्तार कैदियों की संख्या 67 पहुंची
भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल की जेलों से भागे हुए कैदियों की गिरफ्तारी की संख्या 67 हो गई है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पिछले 24 घंटों में 32 और भगोड़े नेपाली कैदियों को पकड़ा है. इन गिरफ्तार कैदियों में एक महिला भी शामिल है. नेपाल में चल रही अशांति के बीच जेल ब्रेक की घटनाओं से हाई अलर्ट जारी होने के बाद सीमा पर सभी एजेंसियां सतर्क हैं.
अंतरिम सरकार की तैयारी तेज
नेपाल में जेन-जी के आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से लेकर कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ युवाओं का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है.
आज नियुक्ति की औपचारिकता हो सकती है, जिसे बढ़ते जन असंतोष के बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है.
नेपाल में अशांति के कारण दिल्ली-काठमांडू डीटीसी बस सेवा अटकी
दिल्ली और काठमांडू के बीच संचालित होने वाली दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवा नेपाल में जारी अशांति के कारण अटक गई है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बस नेपाल में फंस गई है, दिल्ली सरकार इस मामले में नेपाल और भारत के दूतावासों के साथ समन्वय कर रही है.’’
कस्तूरी आपूर्ति बंद होने से नेपाल में अशांति : पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवक
ओडिशा के पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के कुछ सेवकों ने नेपाल में चल रही अशांति को मंदिर के लिए कस्तूरी की आपूर्ति बंद होने से जोड़ा है. उनका कहना है कि यह कस्तूरी मंदिर के अनुष्ठानों के लिए जरूरी है, जो पहले नेपाल से आती थी. सेवकों के मुताबिक, नेपाल से कस्तूरी न मिलने से मंदिर की परंपराएं और धार्मिक अनुष्ठान प्रभावित हो रहे हैं.
नेपाल के हिंसक प्रदर्शनों से डरे प्रवासी
नेपाल में जनरेशन जेड के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने पूरे देश के हालात को बदलकर रख दिया है. सोशल मीडिया बैन, भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट के खिलाफ छिड़े इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई लोगों को जान गवानी पड़ी है और कुछ लोग घायल भी हुए हैं. नेपाल के हालात को लेकर महाराष्ट्र के नालासोपारा में रहने वाले नेपाली प्रवासियों ने चिंता जाहिर की.
नेपाल के नागरिक समाज ने 'सैन्य मध्यस्थता' के तहत राजशाही बहाल करने की 'साजिश' का दावा किया
एक नागरिक समाज गठबंधन ने आरोप लगाया है कि नेपाल में राजशाही बहाल करने के लिए "सैन्य मध्यस्थता" के तहत एक "साजिश" रची जा रही है, विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले बृहत नागरिक आंदोलन (बीएनए) ने गुरुवार को एक बयान में नेपाल सेना द्वारा मंगलवार से राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभियानों की कमान संभालने के बाद राष्ट्रीय मामलों में उसकी बढ़ती भूमिका पर चिंता व्यक्त की.
अंतरिम सरकार के सवाल पर क्या कह रहे नेपाली
काठमांडू, नेपाल: अंतरिम सरकार के सवाल पर, स्थानीय निवासी बिमला खातीवाड़ा ने कहा कि एक नेपाली महिला होने के नाते, मुझे खुशी है कि हमें एक महिला प्रधानमंत्री मिल रही है. इसके अलावा, वह एक कानूनी पृष्ठभूमि वाली व्यक्ति हैं. उनके कार्यभार संभालने के बाद, मुझे उम्मीद है कि देश में शांति स्थापित होगी. मुझे उम्मीद है कि हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.। मैं सुशीला कार्की को शुभकामनाएं देती हूं. मुझे विश्वास है कि वह समय पर चुनाव कराएंगी और राज्य की समस्या का समाधान निकालेंगी."
कौन हैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, जो बन सकतीं हैं नेपाल की कार्यवाहक सरकार की प्रमुख
राष्ट्रपति पौडेल आज सुबह कार्की को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं. राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति वर्तमान राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ संवैधानिक विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर रहे हैं. नयी सरकार बनाने के लिए दो विकल्पों पर विचार किया गया है.
नेपाल में मारे गए प्रदर्शनकारियों की फैमिली की इंसाफ की मांग
नेपाल में पुलिस द्वारा मारे गए प्रदर्शनकारियों के शोकाकुल परिवार राजधानी में एकत्रित हुए और अधिकारियों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया और अपने लापता प्रियजनों के बारे में जानकारी मांगी. परिवारों ने काठमांडू में एक अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर मोमबत्ती जलाकर धरना दिया और न्याय की मांग के लिए नेपाल के सैन्य अधिकारियों से मिलने की योजना की घोषणा की.
काठमांडू में कर्फ्यू के बीच पटरी पर लौट रही जिंदगी
काठमांडू, नेपाल: 8 सितंबर को संसद भवन में हुई हिंसा के बाद काठमांडू में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है.
नेपाल में सत्ता पर सस्पेंस खत्म, सुशीला कार्की होंगी अंतरिम प्रधानमंत्री, आधी रात लगी नाम पर मुहर
नेपाल की अंतिम प्रधानमंत्री के नाम का सस्पेंस खत्म हो गया है. सुशीला कार्की नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी. नेपाल के सेना प्रमुख और राष्ट्रपति ने उनके नाम पर सहमति जता दी है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को चुनाव होने तक नेपाल का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. अंतरिम सरकार के गठन पर आम सहमति बनाने के लिए नेपाल की राष्ट्रपति, सुशीला कार्की और सेना प्रमुख के बीच काठमांडू में आधी रात को अहम बैठक हुई. GenZ के एक समूह ने सेना को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा था कि वह सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री घोषित करे, वरना तबाही मच जाएगी.