रुपे कार्ड जारी करने वाला चौथा देश बना नेपाल

रुपे कार्ड योजना 2012 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के भुगतान की घरेलू, खुली और बहुपक्षीय प्रणाली के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में शुरू किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेपाल के अलावा भूटान, सिंगापूर और संयुक्त अरब अमीरात में रुपे कार्ड का संचालन किया जाता है

नेपाल शनिवार को 'रुपे कार्ड' जारी करने वाला चौथा देश बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली रुपे कार्ड का शुभारंभ किया. नेपाल के अलावा भूटान, सिंगापूर और संयुक्त अरब अमीरात में रुपे कार्ड का संचालन किया जाता है. प्रधानमत्री मोदी और देउबा ने व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग समेत अन्य व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने के बाद इस कार्ड का शुभारंभ किया.

मोदी ने बातचीत के बाद एक बयान में कहा, 'नेपाल में रुपे कार्ड की शुरुआत से हमारी वित्तीय रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा.'

रुपे कार्ड योजना 2012 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के भुगतान की घरेलू, खुली और बहुपक्षीय प्रणाली के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में शुरू किया गया था.

इस योजना से जुड़े लोगों ने कहा कि नेपाल में कार्ड की शुरुआत प्रौद्योगिकी और नवाचार के उपयोग के साथ वित्तीय सुविधा और सशक्तिकरण के लिए एक नया रास्ता तैयार करेगा.

उन्होंने कहा कि यह न केवल रुपे कार्ड धारकों के लिए भुगतान को आसान करेगा तथा नेपाल की भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र क्षमताओं को भी मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात की
China ने Nepal संग किए नौ समझौते, सालाना सहायता बढ़ा कर की 15 अरब रुपए
नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, पीएम मोदी के साथ होगी बैठक

Advertisement

नेपाल की शांति, समृद्धि की यात्रा में भारत हमेशा एक मजबूत साथी रहेगा : पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article