NEET Paper Leak in Jaipur: नीट (यूजी) 2025 की परीक्षा पूरे भारत में एक साथ 4 मई को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर NTA ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन, परीक्षा से ठीक एक दिन पहले गुजरात में बड़ी कार्रवाई करते हुए गलत सूचना प्रसारित करने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. दूसरी तरफ, एसओजी ने गुड़गांव से नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले तीन लोगों को डिटेन किया है. बता दें कि देश भर में 5453 परीक्षा केंद्रों पर नीट (यूजी) की परीक्षा संचालित की जाएगी.
उम्मीदवारों को धोखा देने की कर रहे थे कोशिश
गुजरात के राजकोट में कथित तौर पर व्यक्तियों ने पैसे के बदले बढ़े हुए अंक देने की बात कही थी. नीट (यूजी) पेपर से पहले यहां बड़ी कार्रवाई की गई है. जांच में संबंधित विभाग ने गलत सूचना प्रसारित करने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है.
गुड़गांव से तीन आरोपी किए गए डिटेन
नीट परीक्षा पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को एसओजी ने गुड़गांव से डिटेन किया. जानकारी के अनुसार, ये सभी 40 लाख रुपए में पेपर उपलब्ध कराने का झांसा दे रहे थे. एसओजी की टीम ने दो दिन तक दिल्ली और गुड़गांव में कैंप कर आरोपियों को कब्जे में लिया है. बता दें कि राजस्थान के चुरू निवासी बलवान, करौली निवासी मुकेश मीणा और झुंझुनूं निवासी हरदास को डिटेन किया गया है.
एनटीए की तैयारी पूरी
नीट (यूजी) 2025 परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एनटीए ने नीट (यूजी) 2025 के बारे में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 4 मई 2025 को देश भर में 5453 केंद्रों और विदेश में 13 शहरों में नीट (यूजी) 2025 परीक्षा आयोजित करेगी. सुरक्षित परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें :- CRPF जवान पाकिस्तानी लड़की से निकाह कर गया फंस, मुनीर अहमद को किया गया सेवा से बर्खास्त
गलत सूचना के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
नीट (यूजी) 2025 परीक्षा सामग्री की उपलब्धता के बारे में निराधार अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए एक ठोस प्रयास में एनटीए ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ अपने 'नीट (यूजी) 2025 परीक्षा पर संदिग्ध दावा पोर्टल' के माध्यम से रिपोर्ट किए गए मामलों को उठाया है. (14सी) गृह मंत्रालय के अधीन है. परिणामस्वरूप, गलत सूचना प्रसारित करने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें :- मंत्री से बिना पूछे फंड डायवर्ट कर रहे डिप्टी CM अजित पवार, भड़के संजय शिरसाट बोले- बंद कर दो विभाग