दिल्ली की सड़कों पर झाड़ू से क्यों बटोरे गए 'नोट'?

NEET और NET को लेकर चल रहे विवाद के बीच NSUI ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NEET का पेपर लीक होने पर बवाल, NSUI के कार्यकर्ताओं किया प्रदर्शन
नई दिल्ली:

दिल्ली की सड़कों को साफ करने के लिए आप ने झाड़ू लगाते तो बहुत लोगों को देखा होगा लेकिन क्या हो अगर कोई सड़क पर गिरे नोट को समेटने के लिए उनपर झाड़ू लगाता दिख जाए. दरअसल, इन दिनों दिल्ली से कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पुलिस सड़क पर गिरे नोटों को बोरे में भरते भी दिख रहे हैं. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये पैसे किसी ने सड़क पर ऐसे ही लूटा दिए हैं तो आप गलत हैं. 


दरअसल, ये सीन NSUI के प्रदर्शन के दौरान का है. NSUI के ये कार्यकर्ता NEET-UG और UGC-NET परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन कर रहे थे.


NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. 

इस प्रदर्शन के दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और फर्जी नोट भी हवा में उड़ाए. 

NSUI कार्यकर्ता अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र के इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे.  

Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article