नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और सत्र के फाइनल में 87 . 86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
ब्रसेल्स:

भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और सत्र के फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 वर्ष के चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे . उन्होंने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87 . 87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए.

दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. जर्मनी के जूलियन वेबर 85 . 97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे  तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर थ्रो किया और उन्होंने एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था. नीरज चोपड़ा का दूसरा प्रयास अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने 83.49 मीटर थ्रो किया. हालांकि, वह एंडरसन पीटर्स के बाद स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए थे.