राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने वाले छात्र संगठन पर चर्चा की जरूरत: कांग्रेस

दूसरी तरफ, एनएएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि संगठन की ओर से राम मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चंदे का संग्रह नहीं किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) की ओर से राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के लिए राजस्थान में चंदा एकत्र किए जाने की पृष्ठभूमि में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के भीतर विचारधारा से जुड़े कई मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है. दूसरी तरफ, एनएएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि संगठन की ओर से राम मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चंदे का संग्रह नहीं किया जा रहा है और एनएसयूआई (NSUI) की राजस्थान इकाई ने मंदिर के नाम पर ‘‘भाजपा और आरएसएस (RSS) की लूट'' को उजागर करने के लिए चंदा वसूला.

राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आया मुस्लिम समाज, मुंबई में दिया गया 20 लाख रुपये चंदा

पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने राजस्थान में एनएसयूआई (NSUI) की ओर से चंदा वसूले जाने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘राम मंदिर के लिए एनएसयूआई (NSUI) की ओर से चंदा एकत्र करना इस बात फिर से रेखांकित करता है कि कांग्रेस के भीतर विचाराधा से जुड़े कई मुख्य मुद्दों पर ठोस और वैचारिक चर्चा की जरूरत है. कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष दल है: धर्मनिरपेक्षता का अर्थ धर्म एवं शासन व्यवस्था का अलग-अलग होना है या फिर सर्वधर्म समभाव?'' उधर, नीरज कुंदन ने कहा, ‘‘एनएसयूआई (NSUI) के प्रमुख के तौर पर मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र करने को लेकर हम कोई राष्ट्रीय अभियान नहीं चला रहे हैं. एनएसयूआई-राजस्थान (NSUI-Rajasthan) का अभियान राम मंदिर के नाम पर आरएसएस (RSS) और भाजपा की ओर से की जा रही संगठित लूट को बेनकाब करने के लिए किया गया प्रतीकात्मक प्रदर्शन था.''

गणतंत्र दिवस परेड: अयोध्‍या के राम मंदिर का मॉडल गुजरा तो सम्‍मान में खड़े हो गए ज्‍यादातर लोग

दरअसल, एनएसयूआई (NSUI) की राजस्थान इकाई ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए छात्रों से आर्थिक सहयोग जुटाने लिए पिछले दिनों ‘एक रूपया राम के नाम' मुहिम शुरू की. एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित कामर्स कॉलेज से इसकी शुरुआत की. कॉलेज में पहले दिन तीन सीलबंद बक्सों में छात्रों से मंदिर निर्माण के लिये राशि एकत्रित की. संगठन की प्रदेश इकाई का कहना था कि इस 15 दिवसीय मुहिम के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से धन एकत्रित किया जाएगा और एकत्रित राशि को अयोध्या में राम मंदिर प्रशासन को सौंपा जाएगा.

Advertisement

Video: राम मंदिर के लिए आगे आए मुसलमान, दान किए 20 लाख रुपये

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article