25 दिनों में कोरोना से करीब एक लाख मौतें, जानिए मई में कोविड की दूसरी लहर कैसे बन गई सुनामी

New Corona Cases IN India : भारत में पिछले 25 में से 12 दिनों में 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 3,07,221 तक पहुंच गया है. अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें इंडिया में हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India Coronavirus Cases :भारत में रोजाना 3500 से 4 हजार मौतें हो रही हैं
नई दिल्ली:

India Corona Record Death May : कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामले करीब 40 दिनों बाद दो लाख से नीचे आ गए हैं, जो राहत की बात है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) मई में सबसे जानलेवा साबित हुई है. कोरोना से मई के 25 दिनों में करीब एक लाख मौतें हुई हैं. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से मई में 98,901 मरीजों की मौत हुई है, जो रोजाना करीब 4 हजार मौतों के बराबर है. 24 मई को ही पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड 4454 मरीजों की मौत हुई थी, जो भारत में कोरोना की दस्तक के किसी भी दिन मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में कोरोना से मौतें का कुल आंकड़ा अमेरिका और ब्राजील के बाद सर्वाधिक है.

भारत में कोरोना से मौतों की तादाद 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद ऐसा तीसरा देश

इससे पहले अप्रैल 2021 में कोरोना से करीब 46 हजार मौतें हुई हैं और मई के 25 दिनों ही भारत में 99 हजार मौतें हो चुकी हैं. भारत में पिछले 25 में से 12 दिनों में 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. देश में कुल मौतों का आंकड़ा 3,07,221 तक पहुंच गया है. 

Advertisement

मई में 82 लाख कोरोना के मरीज....
भारत में मई में कोरोना की सुनामी में करीब 82 लाख नए कोरोना मरीज (India Corona Cases Updates) मिल चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 2.69 करोड़ का 30 फीसदी है. यानी पिछले डेढ़ साल के कुल संक्रमितों का करीब एक तिहाई मई के 25 दिनों में मिल चुके हैं. देश में कोरोना के कुल केस 30 अप्रैल को 1.87 करोड़ से ज्यादा थे, जो अब  2.69 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं. 

Advertisement

अप्रैल-मई के 55 दिन : करीब 50% केस और मौतें 
कोरोना की दूसरी लहर किस कदर घातक रही है, उसका अंदाजा इस बात से लगता है कि अप्रैल-मई के 55 दिनों (April-May Record Covid Cases) में ही पिछले डेढ़ साल के आधे से ज्यादा मरीज (1.47 करोड़ केस) मिले हैं. जबकि इन्हीं 55 दिनों में कोरोना की करीब 50 फीसदी (144272) मौतें दर्ज हुई हैं.

Advertisement

अमेरिका-ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा तबाही...
भारत ने 2  दिन पहले ही कोरोना से मौतों का 3 लाख का आंकड़ा पार किया है. जो अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा भयावह तस्वीर है. अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी (CDC) के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरीजों (US Covid Cases) की मौतों की तादाद 5 लाख 87 हजार 342 तक पहुंच गई है. अमेरिका (US Covid Deaths) में पिछले एक हफ्ते में 3528 मरीजों की मौत हुई है, जो रोजाना औसतन 500 के करीब है. यानी अमेरिका से रोज 7-8 गुना ज्यादा मौतें एक दिन में भारत में हो रही हैं. अमेरिका में जनवरी में जब रिकॉर्ड मौतें हो रही थीं तो 7 जनवरी 2021 को रिकॉर्ड 4131 मरीजों ने दम तोड़ा था. अब अमेरिका में रोजाना मौतें 200-300 के स्तर तक नीचे गिर चुकी हैं. 

Advertisement

ब्राजील से 1 करोड़ ज्यादा केस
ब्राजील (Brazil Corona Virus Cases) में 4 लाख 50 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों ने अब तक जान गंवाई है. ब्राजील में साप्ताहिक आधार पर औसतन 1700-1800 मरीजों की मौत हो रही है. ब्राजील में कोरोना के कुल केस भारत से एक करोड़ कम करीब 1.6 करोड़ हैं. 

भारत का हाल....
तिथि-कुल केस-कुल मौतें
31मार्च-1,21,49,335-162959
30 अप्रैल-18762976-208330
25 मई-26948874-307231

तिथि-कुल केस-कुल मौतें
31मार्च-1,21,49,335-162959
एक माह में -66 लाख केस, 45,371 मौतें
30 अप्रैल-18762976-208330
25 दिन में (81.82 लाख केस, 98,901 मौतें)
25 मई-26948874-307231

भारत में कोरोना से अब तक 3 लाख मौतें, 24 घंटे में 4,454 लोगों की गई जान

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi