दिल्ली में करीब 20 हजार कोरोना के मामलों के साथ सारे रिकॉर्ड टूटे, महाराष्ट्र में भी 63,700 केस

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में यह सबसे बड़ा इजाफा ऐसे वक्त आया है, जब वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत आज (शुक्रवार) रात से हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. राजधानी में शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, करीब 20 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 141 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पहली बार एक दिन में इतने COVID-19 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा. एक्टिव मामले 61,000 के पार हो चुके हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं.

पिछले 24 घंटे में 12,649 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 7,30,825 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 11,793 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में 61,005 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 98,957 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,60,43,160 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट 90.94 फीसदी है. 7.59 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं. राजधानी का डेथ रेट 1.47 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट- 19.69 प्रतिशत है.

मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत का पीएम मोदी ने लिया जायजा, कई राज्यों में कोरोना मरीज झेल रहे संकट

बताते चलें कि महाराष्ट्र में भी आज (शुक्रवार) 63,700 केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना के केस में यह सबसे बड़ा इजाफा ऐसे वक्त आया है, जब वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत आज रात से हो रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की यह भयावह तस्वीर ऐसे वक्त सामने आई है, जब देश में शुक्रवार 16 अप्रैल को रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार से ज्यादा कोविड के नए मरीज सामने आए हैं. लगातार दूसरे दिन देश में दो लाख से ज्यादा केस मिले हैं.

Advertisement

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!