NDTV Poll of Polls: उत्तर प्रदेश में 2024 का वॉर, बढ़ेगा NDA का आधार...?

NDTV के पोल ऑफ़ पोल्स में सामने आए नतीजों में उत्तर प्रदेश में NDA को 74 सीटों पर विजयश्री प्राप्त होने की संभावना जताई गई है, और अगर ये अंदाज़े सच हो जाते हैं, तो यह NDA का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ़ एक दिन रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं, और उनके भाषणों-बयानों-इंटरव्यू से एक ही बात सामने आती है कि वह सरकार के शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल मिलने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. यही नहीं, उन्होंने अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 370 सीटों तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 सीटों के पार जाने का लक्ष्य रखा है.

आज़ादी के बाद से अब तक के चुनावों से कतई स्पष्ट रहा है कि देश में सत्ता उसी पार्टी को हासिल होती है, जो लोकसभा सीटों के लिहाज़ से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करता है. यही बात 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से भी साबित हुई, जब NDA ने 80 सीट वाले इस सूबे में क्रमशः 73 और 64 सीटें जीतीं. इस बार भी NDTV का पोल ऑफ़ पोल्स NDA के लिए सबसे अच्छे आसार दिखा रहा है, और संभावना जताई गई है कि NDA का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन रहेगा.

NDTV के पोल ऑफ़ पोल्स में सामने आए नतीजों में उत्तर प्रदेश में NDA को 74 सीटों पर विजयश्री प्राप्त होने की संभावना जताई गई है, और अगर ये अंदाज़े सच हो जाते हैं, तो यह NDA का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा होगा.

यही नहीं, पोल ऑफ़ पोल्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ समूचे मुल्क में NDA अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2014 में BJP ने देशभर में 282 तथा NDA ने देशभर की 543 में से 336 सीटों पर जीत हासिल की थी, और लोकसभा चुनाव 2019 में BJP ने देशभर में 303 तथा NDA ने 353 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलावा, सभी मीडिया हाउसों के सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर समय-समय पर किए गए सर्वे के आंकड़ों का औसत देखने पर समूचे देश की तस्वीर साफ़ हो जोती है, और देश की 543 लोकसभा सीटों में से लोकसभा चुनाव 2024 में BJP की अगुवाई वाले NDA को 372 सीटों पर विजयश्री प्राप्त होने की संभावना हैं.

Advertisement

NDTV पोल ऑफ़ पोल्स के अनुसार, PM नरेंद्र मोदी को कतई सहज तरीके से तीसरा कार्यकाल हासिल होने जा रहा है. NDA के अलावा, पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन को 122 सीटें हासिल हो सकती हैं, और किसी भी गठबंधन से अलग चुनाव लड़ रहे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को भी 49 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha