NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही चैनल लॉन्च के मौके पर छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने एनडीटीवी की पूरी टीम को बधाई दी.
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से सवाल किया गया कि INDIA...में कांग्रेस और AAP साथ में हैं लेकिन केजरीवाल यहां आकर प्रचार भी कर रहे हैं?. इस पर भूपेश बघेल ने कहा, ''मुझे जानकारी नहीं है कि बंगलौर में क्या बात हुई है..मैं वहां नहीं था. ये सब राष्ट्रीय स्तर पर फैसले होंगे. राज्य में जो चुनाव हो रहे हैं तो इसके बारे में बात नहीं हुई है...केजरीवाल आए हैं तो आएं उससे फर्क नहीं पड़ता.''
ये भी पढ़ें- NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल हुआ लॉन्च, CM शिवराज ने दी बधाई
इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल जी मैं एक बात पूछता हूं...मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं तो कितने लोगों की जिंदगी बचाई.? जबकि छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक में कई जिंदगियां बचाई गईं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी रही, वहीं हम 6 राज्यों को ऑक्सीजन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि मध्यप्रदेश बहुत बड़ा राज्य था. छत्तीसगढ़ के लोग हमेशा अपने को उपेछित महसूस करते थे. छत्तीसगढ़ बनने का मुख्य उद्देश्य संस्कृति है. तीन साल बनने में निकल गया. 15 साल का लंबा मौका बीजेपी को मिला. लेकिन लोगों को लग ही नहीं रहा था कि नया राज्य बना है. आज हर वर्ग महसूस करता है कि ये हमारा अपना राज्य है. छत्तीसगढ़ की अस्मिता और धरोहर को संजोने का काम किया. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया. अब सब खुलकर इस नारे को लगाते हैं.