NDTV MPCG चैनल हुआ लाइव, आम आदमी से जुड़े अहम स्थानीय मुद्दों पर रहेगा फोकस

NDTV MPCG न केवल मध्य भारत के इन दोनों राज्यों की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेगा, बल्कि देश के हृदयस्थल कहे जाने वाले सूबों के अहम मुद्दों पर सर्वांगीण कवरेज प्रदान करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चैनल लॉन्च के अवसर पर भोपाल तथा रायपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे...

समाचार मीडिया समूह NDTV ने अपना पहला क्षेत्रीय चैनल NDTV मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ सोमवार को लॉन्च कर दिया है. हिन्दी समाचार चैनल NDTV MPCG तथा हिन्दी वेबसाइट mpcg.ndtv.in के ज़रिये NDTV अपनी भरोसे की विरासत को हिन्दुस्तान के दिल, यानी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ तक ले आया है.

NDTV नेटवर्क की अगले कुछ महीनों में कई क्षेत्रीय चैनल लॉन्च करने की योजना है, जिसकी शुरुआत सोमवार को NDTV मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ चैनल से हुई.

भोपाल में आयोजित किए गए भव्य लॉन्च कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विपक्ष के नेता कमलनाथ शामिल हुए. उद्घाटन के मौके पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि थे.

NDTV MPCG न केवल मध्य भारत के इन दोनों राज्यों की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करेगा, बल्कि देश के हृदयस्थल कहे जाने वाले सूबों के अहम मुद्दों पर सर्वांगीण कवरेज प्रदान करेगा.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का अर्थ यह है कि हमारी ख़बरें सिर्फ इन राज्यों की राजधानियों भोपाल या रायपुर से नहीं सुनाई-दिखाई जाएंगी. आम लोगों की बेहद ज़रूरी आवाज़ बनने के लिए हमारा ध्यान ग्राउंड रिपोर्ट पर रहेगा.

हम हाइपरलोकल मुद्दों, युवाओं के लिए अहम मुद्दों, लिंग और जलवायु और शहरों और गांवों की गहन कवरेज प्रदान करने पर तो ध्यान केंद्रित करेंगे ही, ज़मीनी स्तर पर चुनाव कवर करने और विश्लेषण की NDTV की विरासत को भी आपके सामने पेश करेंगे, जो हमारे क्षेत्रीय चैनल को कतई वैश्विक स्पर्श देगी.

Advertisement
NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ स्थानीय केबल नेटवर्क और DTH नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

इसके अतिरिक्त कृपया यूट्यूब (@NDTVMPCG), ट्विटर (@NDTVMPCG) और फेसबुक (@NDTVMPChhattisgarh) पर हमारे हैंडल को फॉलो और सब्सक्राइब करें.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE