NDTV इंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट

आपकी पसंद और प्राथमिकता को देखते हुए NDTV इंडिया ने अपने कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए हैं. देखिए सोमवार को NDTV इंडिया आपके लिए क्या खास लेकर आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

देश का सबसे भरोसेमंद टेलीविजन चैनल NDTV इंडिया नए कलेवर में आपके सामने हाजिर है. आपकी पसंद और प्राथमिकता को देखते हुए NDTV इंडिया ने अपने कार्यक्रमों में कुछ बदलाव किए हैं. हमारे चैनल पर आप अपने पसंदीदा शो नए अंदाज में देख सकते हैं. आप यू-ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी NDTV इंडिया के शो देख सकते हैं. यहां जानिए आज NDTV Shows की पूरी लिस्ट List और उनके प्रसारण का वक्त:-

डिबेट शो 'मुकाबला' 

शाम 5: 57 बजे 'मुकाबला' में देखिए संभल से शुरुआत...हिंदुत्व वाला घात! 


न्यूज हेडक्वॉर्टर

1. न्‍यूज हेडक्‍वार्टर में शाम 6:57 पर देखिए मंदिर मिला, मूर्ति मिली... संभल की जमीन के नीचे कितने सच?

2.  न्‍यूज हेडक्‍वार्टर में शाम 6:57 पर देखिए क्या EVM पर अकेली पड़ चुकी है कांग्रेस?

3. न्‍यूज हेडक्‍वार्टर में शाम 6:57 पर देखिए 19 दिन बाद मिली लाश...जमीन के लिए 'मर्डर'

4. न्‍यूज हेडक्‍वार्टर में शाम 6:57 पर देखिए सीरिया का नक्शा बदलना चाहता है इजराइल?
 

ज़ाकिर हुसैन पर विशेष कार्यक्रम 

रात 8 बजे देखिए वाह उस्ताद... 2 दिन के थे, तब पिता ने अज़ान की जगह कान में फूंकी मौसिक़ी

Advertisement

NDTV दुनिया 

NDTV दुनिया में रात 8:27 पर देखिए 1971 को कैसे भूल गया बांग्‍लादेश?

खबरों की खबर

खबरों की खबर में रात 8:57 पर देखिए योगी ने आज 46 साल की याद क्यों दिला दी? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar BPSC: Patna में जिस Exam Centre पर Students ने किया था हंगामा उन्हें फिर से देनी होगी परीक्षा
Topics mentioned in this article