दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने पानी-बिजली से लेकर यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण से लेकर खस्ताहाल सड़कों तक राजनीति मुद्दे उठाए गए. चुनाव के बाद NDTV की ओर से भी एक सर्वे किया गया. इसका मकसद सिर्फ ये जानना था कि दिल्ली की जनता नई सरकार से क्या अपेक्षा रखती है और नई सरकार की क्या प्राथमिकता हो. इसके साथ ही वे कौन से मुद्दे हैं, जिन पर नई सरकार को आते ही मिशन मोड में काम करना चाहिए. NDTV इंडिया के सीनियर मैनेजिंग एडिटर संतोष कुमार ने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) से मुलाकात की और सर्वे की सूची CM रेखा गुप्ता को सौंपी.
बता दें कि एनडीटीवी ने चुनाव के बाद राजधानी में खास अभियान चलाकर दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर हजारों लोगों से फार्म भरवाकर और ऑनलाइन फीड बैक लेकर जानकारी हासिल की कि कौन-से मुद्दे उनके लिए अहम हैं और जिनका समाधान वो जल्दी से जल्दी चाहते हैं.
NDTV के इस सर्वे अभियान को दिल्ली के लोगों ने खूब पसंद किया. फीडबैक के जरिए पता चला कि पहले नंबर पर दिल्ली की साफ-सफाई, दूसरा पेयजल, तीसरा वायु प्रदूषण, चौथा अस्पताल और 5वां सड़क और सीवर को ठीक कराना लोगों की प्राथमिकता है.
NDTV इंडिया के सीनियर मैनेजिंग एडिटर संतोष कुमार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और जनता की उम्मीदों की सूची उन्हें सौंप दी. रेखा गुप्ता ने भी NDTV को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार इस फीडबैक के आधार पर इन कामों को प्राथमिकता से करवाएगी.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी (आप) को शिकस्त दी. बीजेपी को 48 तो 'आप' को 22 सीटें मिलीं. वहीं देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में असफल रही.