NDTV Ground Report: एक उंगली से हिल जाने वाली पांडव शिला को सुकेती नदी क्यों नहीं बहा पाई? लोगों ने बताया आंखोंदेखा हाल 

पांडवशिला गांव के प्रधान नरेश ठाकुर ने NDTV से बताया कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी बारिश कभी नहीं देखी. रात को 11 बजे सुकेती नदी का जलस्तर करीब दस से पंद्रह फुट बढ़ा था और पांडव शिला के बगल में बना पांच मंजिला होटल मेरे सामने गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पांडवशिला गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें तीन लोग बह गए, एक की लाश मिली और दो अभी भी लापता हैं.
  • सुकेती नदी का जलस्तर दस से पंद्रह फुट बढ़ गया, जिससे पांडवशिला के बगल में बना पांच मंजिला होटल गिर गया.
  • पांडवशिला की विशाल शिला तेज बहाव और भारी मलबे के बीच भी अपनी जगह सुरक्षित बनी रही, जिसे गांव वाले चमत्कार मानते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मंडी:

मंडी से शिकारी माता मंदिर के बीच ऐतिहासिक गांव पांडवशिला में बादल फटने से काफी तबाही हुई..तीन लोग इस रात बह गए एक की लाश मिली, बाक़ी दो लापता हैं. पांडव शिला थुनांग से करीब 10 किमी ऊपर है. पांडवशिला में बड़े पैमाने पर श्रद्धालु आते हैं, यहां पांडव शिला को देखने और शिला को हिलाकर मनोकामना मांगने. आश्चर्य की बात ये है कि पांडवशिला हाथ की एक उंगली से हिल जाती है, लेकिन बादल फटने से आए सुकेती नदी के उफान में भी ये गिरी नहीं. 

गांव वाले इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानते हैं. पांडव शिला के ठीक बगल में बन रही पांच मंजिला होटल धाराशाई हो गई. सुकेती नदी पांडव शिला से भी बड़े कई पत्थर बहाकर गांव ले आई, लेकिन पांडवशिला को कुछ नहीं हुआ. NDTV इंडिया की टीम इस गांव में पहुंची और लोगों से पूरी कहानी जानने की कोशिश की.

उस रात पांडवशिला के ऊपर से बह रही थी सुकेती नदी 

पांडवशिला गांव के प्रधान नरेश ठाकुर ने NDTV से बताया कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी बारिश कभी नहीं देखी. उन्होंने बताया कि 10.30 बजे रात को कई बड़े बड़े पत्थर जब गिरने की आवाज आनी लगी और हर तरफ से तेज पानी आने लगा तो मैं समझ गया कि ये सामान्य बारिश नहीं है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मैंने तुरंत मोबाइल में मैसेज बनाकर लोगों को भेजना शुरु किया. रात को 11 बजे देखा कि सुकेती नदी का जलस्तर करीब दस से पंद्रह फुट बढ़ा था और पांडव शिला के बगल में बना पांच मंजिला होटल मेरे सामने गिर गया.' 

Advertisement

रात को देखा कि पांडव शिला के ऊपर से सुकेती नदी का पानी तेज आवाज करती बह रही थी. लाखों टन मलबा, बड़े-बड़े पेड़ बहे जा रहे थे. पांडव शिला के ऊपर से पानी बह रहा था. यहां तक कि पांडव शिला को सुरक्षित रखने के लिए नदी के किनारे दो साल पहले एक दीवार बनाई गई थी वो गिर गई. लेकिन सुबह देखा तो पांडव शिला अपनी जगह मौजूद थी. 

Advertisement

पांडव शिला से भी बड़ा पत्‍थर मकान पर गिरा 

उन्होंने NDTV को दिखाया कि पांडव शिला से भी बड़ा पत्थर कैसे बहकर एक मकान पर गिरा और उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. लेकिन पांडव शिला अपनी जगह पर टिकी हुई थी. गांव के लोगों का कहना है कि अब तक पांडवशिला के बारे में बहुत कुछ सुना था लेकिन ये आश्चर्य होते हुए अपनी आंखों से देखा. गांव वालों ने पांडव शिला पत्थर पर धक्का लगाया तो शिला  हिल रही थी, लेकिन उनके लिए भी आश्‍चर्य का विषय है कि पानी के तेज बहाव में ये शिला आखिर बही क्यों नहीं.  

Advertisement

पांडव शिला को लेकर क्‍या है मान्‍यता? 

मान्यता है कि जब पांडव जब अज्ञातवास काट रहे थे, तब अपनी निशानी के तौर पर इस शिला को रखा था. मान्यता है कि श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर इस शिला को हिलाते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है. गांव वालों ने बताया कि एक बार सड़क बनाने के लिए इसे हटाने की कोशिश की गई, लेकिन ये शिला हटी नहीं. 

बादल फटने से आई तबाही में शिला के बगल में बना पांच मंजिला होटल जमींदोज हो गया. पांडव शिला से भी बड़े पत्थर नदी में बहते दिखे लेकिन पांडव शिला अपनी जगह से हिली तक नहीं. 

राशन से ज्‍यादा जरूरी सड़क और पुल 

पांडवशिला गांव जिस ग्राम पंचायत के अंतर्गत है, वहां के सारे पुल बह गए और गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. राहत के नाम पर कपड़े और राशन तो पहुंचाए गए हैं, लेकिन पुल और सड़क की बहुत जरूरत है. गांव के प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा, 'अब हमे राशन नहीं चाहिए बस पुल और सड़क बनाने के लिए लोग मदद करें क्योंकि बारिश के बाद बर्फ गिरेगी और तब गांव वालों को बहुत मुश्किल आएगी.' 

Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision