NDTV Exclusive: शीतल हत्याकांड में नया खुलासा, प्रेमी ने गुस्से में की थी हत्या

सीसीटीवी में साफ दिखता है कि सुनील कार की ड्राइविंग सीट पर बैठता है और शीतल बगल की सीट पर. इसी दौरान, दोनों के बीच एक ऐसा विवाद हुआ, जिसने इस खूबसूरत जिंदगी को खत्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा के पानीपत में मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी हत्याकांड की गुत्थी अब तेजी से सुलझती नज़र आ रही है. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले में कई राज़ खोल दिए हैं. शनिवार की रात हत्या से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शीतल और उसके बॉयफ्रेंड सुनील को कार में जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शीतल ऑरेंज रंग का टॉप पहने हुए है और उसके हाथ में एक बैग है, जबकि सुनील सफेद टी-शर्ट और जीन्स में नजर आता है. उसके हाथ में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग भी देखा गया है.

सीसीटीवी में साफ दिखता है कि सुनील कार की ड्राइविंग सीट पर बैठता है और शीतल बगल की सीट पर. इसी दौरान, दोनों के बीच एक ऐसा विवाद हुआ, जिसने इस खूबसूरत जिंदगी को खत्म कर दिया.

पुलिस के अनुसार, कार में बैठने के कुछ देर बाद शीतल के मोबाइल पर किसी तीसरे व्यक्ति का फोन आया. सुनील ने शीतल को उस व्यक्ति से बात करने से मना किया, लेकिन जब शीतल नहीं मानी, तो सुनील ने आपा खो दिया. गुस्से में उसने चाकू निकालकर शीतल की हत्या कर दी.

हत्या के बाद सुनील ने इस वारदात को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की. उसने कार को सोनीपत के खांडा और झरोठी गांव के बीच एक नहर में गिराने की कोशिश की, ताकि यह लगे कि दोनों का एक्सीडेंट हुआ है. इतना ही नहीं, सुनील ने अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या की कोशिश का भी नाटक रचा, ताकि शक से बच सके.

लेकिन पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज ने सुनील की इस झूठी कहानी को बेनकाब कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है. इस घटना ने फिर एक बार रिश्तों में पनप रही असहिष्णुता और उग्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: पुतिन को रेसिवे करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर | Vladimir Putin | PM Modi