राजनीति से जुड़े अपने ज्ञान, यानी जानकारी को परखने के लिए NDTV की चुनावी क्विज़ खेलने को तैयार हो जाएं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनावी इतिहास को जानें, और आम चुनाव, संसदीय सीटों, मतदान प्रतिशत आदि के बारे में पूछे जा रहे सवालों के जवाब दें. चुनाव प्रक्रिया में बैलट पेपर के स्थान पर EVM का इस्तेमाल शुरू करने जैसे अहम मील के पत्थरों या पहली बार संसद में पहुंचकर उल्लेखनीय काम करने वालों से जुड़े सवालों के जबाव देकर खुद को जाचें. यह इंटरएक्टिव गेम खेलकर आप शर्तिया भारतीय राजनीति के बारे में अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे.
...तो आप अब चुनौती के लिए तैयार है...? NDTV की नई साप्ताहिक चुनावी क्विज़ खेलकर राजनीति, आम चुनाव और चुनावी इतिहास के बारे में अपनी जानकारी को जांचें. इस क्विज़ में हर हफ़्ते 7 प्रश्न होंगे, जिनमें हफ़्ते की सबसे बड़ी चुनावी सुर्खियां शामिल रहेंगी.
देश में इस वक्त 18वीं लोकसभा को चुनने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में 543 सीटों पर हो रहा है.
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई को दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण का मतदान हुआ था. अब 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान करवाया जाएगा. मतगणना, यानी चुनाव परिणाम के लिए 4 जून की तारीख तय की गई है.
देश के चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव करवाए गए हैं. बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं.
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार कुल 96.8 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 1.8 करोड़ भारतीय ऐसे हैं, जो हाल ही में 18 वर्ष के हुए हैं और पहली बार वोट डाल सकेंगे.
इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी BJP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है. उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी विपक्षी INDI गठबंधन है, जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, वामपंथी, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शामिल हैं.
1951-52 में पहली बार आम चुनाव के बाद से भारत में अब 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं.