Video : 'NDTV इलेक्शन कार्निवल' : भरतपुर में रामस्वरुप कोली के सामने कांग्रेस के संजना जाटव की चुनौती
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एनडीटीवी नेटवर्क का खास कार्यक्रम 'NDTV इलेक्शन कार्निवल' (NDTV Election Carnival) दिल्ली, हरिद्वार और मेरठ होते हुए बुधवार को राजस्थान के भरतपुर पहुंचा. इस दौरान NDTV ने यहां की जनता का मूड भांपने की कोशिश की. राजस्थान की भरतपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा कड़ी टक्कर रही है. इस बार फिर से मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से रामस्वरुप कोली प्रत्याशी है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर संजना जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों ने अपनी-अपनी सरकार के विकास के दावे किए. लेकिन यहां की जनता क्या सोचती है ये अहम है.
भरतपुर के लोगों के दिल में क्या है?
संजना जाटव या रामस्वरूर कोली?
कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव का कहना है कि भरतपुर शिक्षा के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ है. संजना ने कहा कि पिछले 10 सालों में यहां बीजेपी का राज रहा, इस दौरान यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. अगर यहां की जनता उनको चुनती है, तो उनका लक्ष्य भरतपुर का विकास करना होगा. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने संजना जाटव की बात से असहमति जताते हुए बीजेपी सरकार के कामकाज गिनवाए. रामस्वरुप कोली ने बताया कि पिछले 10 सालों में बीजेपी के राज में भरतपुर में कितना विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में सबसे पहले संभाग बना, फिर यूनिवर्सिटी बनी, फिर मेडिकल कॉलेज और फिर इंजीनियरिंग कॉलेज बना.
कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच तीखी बहस
कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव का कहना है कि जो काम रामस्वरूप कोली गिनवा रहे हैं, वो कांग्रेस ने कराए थे, न कि बीजेपी ने. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि संभाग बनाने का काम वसुंधरा राजे सरकार में हुआ तो वहीं संजना ने कहा कि अशोक गहलोत ने भरतपुर को संभाग का दर्जा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भरतपुर में कई स्थानीय मुद्दे हैं. यह क्षेत्र चिकित्सा और शिक्षा के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ है. बीजेपी ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया. जब कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने आम जनता और गरीबों के हक में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं दीं, जबकि नई सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया. पिछले तीन महीनों में कुछ भी नहीं हुआ.
"370 हटने के बाद कश्मीर में खून का एक खतरा तक नहीं बहा"
वहीं बीजेपी प्रत्याशी का कहना था कि पीएम मोदी ने तीन तलाक, धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा चुटकियों में हल कर दिया. जब कि कांग्रेस कहती थी कि कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन 370 हटने के बाद खून का एक खतरा भी नहीं बहा. देश के पीएम ने तीन तलाक को चुटकियों में हल कर दिया. बीजेपी नेता रामस्वरुप कोली ने कहा कि भरतपुर सीट से सिर्फ 2009 को छोड़कर बीजेपी ने लगातार 7 बार चुनाव जीता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को लेकर हम चुनाव में उतरे हैं. जनधन योजना से लेकर किसान सम्मान निधि और आधुनिक सड़क, वंदे भारत ट्रेन जैसी सौगात हमारी सरकार ने दिया है. बता दें कि भरतपुर में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.