NDTV क्रिएटर्स मंच: 27 जून को सजेगा दिग्गजों का मेला, कला, संस्कृति और साहित्य का लुत्फ लेने के लिए तैयार रहें

NDTV के खास प्रोग्राम क्रिएटर्स मंच (NDTV Creator's Manch) में कला, संस्कृति और साहित्य का संगम देखने को मिलेगा. इस मंच पर फन से लेकर हुनर और क्रिएटिविटी तक को नया आकार मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आ रहा है NDTV का खास प्रोग्राम 'क्रिएटर्स मंच'
नई दिल्ली:

27 जून को NDTV एक खास प्रोग्राम (NDTV Creator's Manch) लेकर आ रहा है. इस प्रोग्राम का नाम है 'क्रिएटर्स मंच' NDTV के क्रिएटर्स मंच पर आपकी मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गजों से होगी. दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में इस मंच पर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर, कवि कुमार विश्वास, फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली और उपन्यास लेखक चेतन भगत जैसे कलाकारों से रूबरू होने का मौका आपको मिलेगा. 

एनडीटीवी के मंच पर शुक्रवार शाम 6.30 से 7.00 बजे तक आप कवि कुमार विश्वास की परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा सकते हैं. ये पल उनके फैंस के लिए काफी खास होगा. 
 

NDTV क्रिएटर्स मंच पर क्या-क्या

  • सुबह 10 से 10.30 बजे- जुगलबंदी
  • 10.30 से 11 बजे-  क्या बिकता है, क्या टिकता है – साहित्य के दो छोर
  • 11 से 11.20 - आप कहें और हम सुनें
  • 11.20 से 11.40- कला और जीवन
  • 11.40-12- ये शाम और किताबें
  • 12.15-12.30- लेखन - कितना मुश्किल कितना आसान
  • 12.30 से 12.45- कागज, कलम और करिश्मा 
  • 2.15-2.40- स्त्री की नई छवि:देह, मन और स्त्री भाषा
  • 2.40-3.10- 3 Mistakes से 3 idiots तक - क्या है 3 की Mystery
  • 3.10-3.40- फिल्मी बातें - एक कहानी कई किरदार
  • 3.40-4.10-सफ़रनामा - इम्तियाज़ की कहानियों का कारवां
  • 4.10-4.30-  कंटेन्ट : लेखन का बदलता रूप
  • 4.30-4.50- जया किशोरी के साथ बातचीत
  • 6.00-6.30- दिल से…दिल तक और सफ़र कोई दिवाना से अपने-अपने राम तक
  • 6.30-7.00- कुमार विश्वास परफॉर्मेंस
  • 7.30-8.15- कबीर कैफे परफॉर्मेंस

दिग्गजों के साथ गुफ्तगू और दिल की बात

एनडीटीवी के इस खास मंच पर इन दिग्गजों के साथ गुफ्तगू और दिल की बात की जाएगी. NDTV का यह खास मंच क्रिएटर्स के लिए सजाया जा रहा है. इस दौरान आप अपने फेवरेट वन को आसानी से सुन सकते हैं और उनके दिल की बात जान सकते हैं. यह खास प्रोग्राम शुक्रवार, 27 जून सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दिन भर एनडीटीवी पर प्रसारित होगा.

कला, संस्कृति और साहित्य का संगम

इस खास प्रोग्राम में कला, संस्कृति और साहित्य का संगम देखने को मिलेगा. इस मंच पर फन से लेकर हुनर और क्रिएटिविटी तक को नया आकार मिलेगा. 
 

Featured Video Of The Day
Rojgar Mahakumbh 2025: 100 से ज्यादा कंपनियां… यूपी में नौकरी का महाकुंभ | UP News