Its Ok बोल निकल जाना ठीक नहीं... NDTV के मंच से बेहतर जीवन के लिए बड़ा मंत्र दे गईं जया किशोरी

NDTV क्रिएटर्स मंच पर पहुंचीं मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शुक्रवार को बेहतर जीवन और अच्चे मेंटल हेल्थ के लिए कई बड़ा मंत्र दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NDTV के मंच पर जया किशोरी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जया किशोरी ने NDTV Creators मंच पर मानसिक स्वास्थ्य और बेहतर जीवन पर चर्चा की.
  • उनकी नई किताब "Its Ok" मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित है, जो जल्द आएगी.
  • किताबों की अहमियत पर जया ने कहा, पढ़ना एक अंतहीन जुनून है.
  • जया किशोरी ने कहा कि अच्छी मानसिक स्वास्थ्य के लिए अध्यात्म की ओर झुकाव जरूरी है, यह उनका अनुभव है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति की विविध आवाजों का उत्सव NDTV Creators मंच पर पहुंचीं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शुक्रवार को बेहतर जीवन और मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर काफी गुढ़ बातें की. 'मन की बात, जया के साथ' सेशन में शुभांकर मिश्रा से बातचीत में जया किशोरी ने अपनी अपकमिंग किताब Its Ok पर भी खुलकर बात की. इस सेशन की शुरुआत में जया किशोरी कौन हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मुझे भी नहीं पता कि मैं कौन हूं.

जया किशोरी की किताब Its Ok में क्या है

जया किशोरी ने कथावाचन के शुरुआत की. फिर वो मोटिवेशन स्पीकर बनीं, फिर वो बिजनेस वुमेन बनीं. और अब वो एक लेखक भी बन चुकी हैं. जया किशोरी की एक किताब जल्द आने वाली है. इस किताब का नाम है Its Ok. शुक्रवार को एनडीटीवी क्रिएटर्स मंच पर पहुंचीं जया किशोरी ने किताब लिखने के साथ-साथ और भी कई बातें कहीं. 

सोशल मीडिया के दौर में किताब की अहमियत कितनी?

सोशल मीडिया के दौर में किताब की अहमियत आप कहां देखती है... इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा- मुझे लगता है कि किताब नेवर एंडिंग पैशन है.  यह कभी खत्म नहीं हो सकता. चाहे वो किंडर के रूप में आ जाए या किताबों के रूप में ही रहे. लेकिन यह कभी खत्म नहीं होगा. मुझे लगता है कि पढ़ना हमेशा जारी रहेगा. पढ़ना जो अनुभव देगा वो कोई और चीज नहीं दे सकता. 

उन्होंने आगे बताया कि आज मुझे काम करते हुए 23 साल हो गए है. 23 साल के अनुभव को समझने के लिए किसी को 23 साल का समय लगेगा. लेकिन किताब की शक्ल में इसे मात्र एक सप्ताह में कोई समझ सकता है. 

मेंटल हेल्थ इश्यू बहुत पहले से था

जया किशोरी की किताब का नाम है Its Ok है. यह मेंटल हेल्थ पर आधारित है. इस किताब के बारे में उन्होंने कहा कि पहले भी मेंटल हेल्थ एक इश्यू था. लेकिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं था. पहले जब लोग यह कहते थे जी घबराना.. तो यह जी घबराना एनजाइटी ही मेंटल हेल्थ है. 

जस्ट चिल और इट्स ओके... आज के दो सबसे फेमस शब्द

जया किशोरी ने आगे बताया कि आज के दौर में यूथ Just Chill और Its Ok का खूब यूज करते हैं. कोई भी बात हो कि इट्स ओके बोलकर हम आगे निकल जाते हैं. लेकिन यह ठीक नहीं है. कुछ भावनाएं ऐसी होती है, जिसे हम इट्स ओके बोलकर टाल देते है, लेकिन अब ऐसी भावनाओं को इट्स नॉट ओके... बोलकर उसे दूर करना होगा. तभी आपके रिश्ते बचेंगे, कैरियर में भी आगे बढ़ेगा. 

Advertisement

अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए अध्यात्म की ओर झुकाव होना जरूरीः जया किशोरी

जया किशोरी ने आगे कहा कि अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए अध्यात्म की ओर झुकाव होना जरूरी है. यह मेरे जीवन का अनुभव है. उन्होंने यह भी बताया कि मैंने अपने जीवन में इसे महसूस किया है. उन्होंने यह भी बताया कि ओवर थिंकिंग भी एक बड़ी समस्या है. ओवर थिंकिंग को छोड़िए, आगे बढ़ेंगे. 

पब्लिक फोरम में आते ही एक जिम्मेदारी भी आती हैः जया किशोरी

भक्ति और आधुनिक जीवन में सामंजस्य से जुड़े सवाल पर जया किशोरी ने कहा यदि आप पब्लिक फोरम में है तो आप पर एक जिम्मेदारी बनती है. आप ऐसा काम करें जिससे लोगों को एक सही मैसेज जाए. अब मैं भी यह सोचती हूं कि मैं अपने जीवन में ऐसी कोई सी आदत डालूं जिससे लोगों को सही संदेश मिले. 

Advertisement

इटावा की यादव कथावाचक के साथ हुई घटना पर क्या बोलीं जया किशोरी

इटावा में यादव कथावाचक के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी के मामले में जया किशोरी ने कहा कि मुझे लगता है कि कथा कहने का हक हर किसी को है. गीता में साफ-साफ कर्म आधारित व्यवस्था की बात है.  उन्होंने महिर्षि बाल्मिकी, नेमीसारण्य, सूक्त जैसे नामों का उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब इन्हें पूजते हैं. हालांकि जया किशोरी ने यह भी कहा कि जब आप वो कार्य कर रहे हैं तो पूरी जानकारी के साथ पूरी ईमानदारी के साथ करे. पवित्रता से करें. 

यह भी पढ़ें - इंदौर की बेवफा सोनम और मेरठ के नीले ड्रम वाले कांड पर जया किशोरी ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon