शरद पवार की अजित पवार से मुलाकात पर संजय राउत खफा, बोले- जो हमसे दूर हो गए हम उनसे नहीं मिलते

संजय राउत ने पिछले महीने शरद पवार द्वारा 2022 में शिवसेना को विभाजित करने वाले शिंदे को सम्मानित करने और उनकी प्रशंसा करने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शरद पवार की अजित पवार से मुलाकात पर संजय राउत खफा, बोले- जो हमसे दूर हो गए हम उनसे नहीं मिलते
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से पुणे स्थित वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में मुलाकात की. इस मुलाकात पर शरद पवार के सहयोगी और शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) के नेता उन लोगों से कोई संपर्क नहीं रखते हैं जो पार्टी छोड़कर चले गए हैं. उनकी पार्टी राकांपा(एसपी) और कांग्रेस के साथ विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए)का हिस्सा है.

इससे पहले दिन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान, वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की शासकीय परिषद की बैठक में शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और प्रतिद्वंद्वी राकांपा नेता अजित पवार और दिलीप वाल्से पाटिल शामिल हुए.

राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, "उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. हम शिवसेना छोड़ने वालों से कोई संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करते हैं. जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र को धोखा दिया और पीठ में छुरा घोंपा. हम उनके नजदीक भी नहीं जाएंगे."

राउत ने पिछले महीने शरद पवार द्वारा 2022 में शिवसेना को विभाजित करने वाले शिंदे को सम्मानित करने और उनकी प्रशंसा करने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

Advertisement
राउत ने कहा, "उनके (राकांपा गुटों के नेताओं के) पास वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट, विद्या प्रतिष्ठान, रयत शिक्षण संस्था जैसी संस्थाएं हैं. हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है. हम (पूर्व पार्टी सहयोगियों के साथ) ऐसी बैठकें नहीं करते हैं और अगर ऐसी बैठक की संभावना होती है तो हम इससे बचते हैं. हम राजनीति में संवाद में विश्वास नहीं रखते हैं. हम उन लोगों से लड़ते रहेंगे जो हमारी पार्टी को बांटते हैं और उन्हें सबक सिखाएंगे."

इस बीच, राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपनी पार्टी के सहयोगी जयंत पाटिल और अपने चचेरे भाई अजित पवार के बीच हुई बैठक को तूल नहीं देती नजर आईं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जयंत पाटिल के अजित पवार गुट में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं. हालांकि, पाटिल ने इन अफवाहों का खंडन किया है.

Advertisement

सुले ने संवाददाताओं से कहा, "वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) में सभी दलों के लोग सदस्य हैं. शासकीय परिषद की बैठक में चीनी उद्योग, किसानों और संबद्ध व्यवसायों तथा नई प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई. यह एक अकादमिक बैठक है, जिसमें किसी राजनीति या राजनीतिक विचारधारा पर चर्चा नहीं की जाती है."

Advertisement
दूसरी ओर, अजित पवार ने कहा, "हम सभी वीएसआई के सदस्य हैं और हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे चीनी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की."

राकांपा (एसपी) नेता अमोल मटाले ने कहा कि जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच मुलाकात कोई ढकी छुपी नहीं है. उन्होंने राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा, "दूसरों की आलोचना करने के बजाय कृपया देखें कि आपके अपने घर में क्या चल रहा है."

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: Tirumala में दुकान में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं लपटें | Breaking News