'देश के विभाजन के लिए जिन्ना और कांग्रेस जिम्मेदार'... NCERT ने तैयार किया अपना नया मॉड्यूल

NCERT Partition Module: किताब में कहा गया है कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाने की बात कही थी, जिन्ना की मांग के आगे कांग्रेस झुक गई और देश का बंटवारा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NCERT ने जारी किए अपने दो मॉड्यूल

NCERT अपने सिलेबस को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. अब NCERT की तरफ से देश के विभाजन के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया गया है, जिसमें जिन्ना और माउंटबेटन के साथ कांग्रेस को भी विभाजन का जिम्मेदार बताया गया है. इस किताब का टाइटल 'विभाजन के दोषी' दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता है. इस किताब को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. 

कौन की क्लास के लिए है किताब?

NCERT की तरफ से दो अलग-अलग मॉड्यूल जारी किए गए हैं. जिसमें 6वीं से 8वीं के लिए अलग मॉड्यूल है और 9वीं से 12वीं तक के लिए अलग मॉड्यूल जारी हुआ है. इसमें नेहरू को विभाजन के लिए दोषी ठहराया गया है. NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर ये बुक मौजूद है और जल्द ही इसे प्रिंट करके स्कूलों में बांटा जाएगा. ये बुक 6वीं से 8वीं तक के बच्चों के लिए सोशल साइंस के साथ जोड़ी जाएगी. 

किताब में क्या लिखा है?

किताब में तस्वीर के साथ तीन लोगों को दिखाया गया है, जिसमें नेहरू भी नजर आ रहे हैं. साथ ही मोहम्मद अली जिन्ना और लॉर्ड माउंटबेटन की तस्वीर भी है. 

  • किताब में कहा गया है कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाने की बात कही थी.
  • जिन्ना की मांग के आगे कांग्रेस झुक गई और देश का बंटवारा हुआ
  • माउंटबेटन ने बंटवारे की प्रक्रिया को पूरा किया

किताब में पीएम मोदी का भी कोट 

किताब में कई जगहों पर लिखा गया है कि नेहरू ने आजादी के बाद कहा था कि, या तो हमें विभाजन को स्वीकार करना होगा या फिर हिंसा या फिर विवाद को स्वीकारना होगा. किताब में पीएम नरेंद्र मोदी का भी एक कोट दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विभाजन का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमारे कई भाई-बहन अपने घरों से बेघर हो गए थे. इसीलिए इसे कोई नहीं भुला सकता है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: NDA के Vote Share में इजाफा, जानिए 47% कैसे पहुंचा वोट शेयर? | Nitish Kumar