नायब सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच सबसे बड़ा सवाल नाराज जेजेपी विधायक क्या लेंगे फैसला

हिसार में आज जेजेपी की रैली भी है, जहां पर जेजेपी की तरफ से आगामी ऐलान किया जाना है तो ऐसे में दुष्यंत चौटाला समेत दूसरे विधायक रैली में रहेंगे या विधानसभा में रहेंगे, यह सवाल भी अहम रहने वाला है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेजेपी विधायकों में पड़ सकती है फूट

हरियाणा (Haryana Floor Test) में गठबंधन के टूटने के एक दिन बाद ही हिसार में JJP की बड़ी रैली हो रही है, हालांकि ये रैली आज JJP अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के दिन पहले से प्रस्तावित थी लेकिन अब सरकार से अलग होने के बाद पार्टी आज शक्ति प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा में JJP के 10 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 5 विधायक जेजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. इनके बारे में कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के संपर्क में है. कल शपथ समारोह में भी इनमें से 4 विधायक मौजूद थे. जेजेपी की तरफ से एक व्हिप जारी किया गया है जिसमें अपने सभी विधायकों को आज फ्लोर टेस्ट के दौरान अनुपस्थित रहने को कहा गया है.

हरियाणा में आज फ्लोर टेस्ट

वहीं दूसरी ओर हरियाणा में नई सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि वो विधानसभा सदन में बहुमत साबित करेंगे, लेकिन पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज़ हैं. उन्हें सैनी की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने हर परिस्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है और अभी भी करूंगा तथा पहले से कई गुना ज्यादा करूंगा. आपको बता दें कि कल ही बीजेपी ने खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंपी और नायब सैनी के अलावा 5 अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली.

जेजेपी विधायकों में पड़ सकती है फूट

हरियाणा में आज नायब सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी विधायकों में फूट पड़ सकती है. जेजेपी में दो गुट बन चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा रामकरण काला हैं, वहीं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, रामनिवास सुरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह ,जोगीराम सिहाग जेजेपी में नाराज बताए जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में हुई जेजेपी की बैठक में इन 5 विधायकों ने दूरी बना ली,  वहीं शपथ ग्रहण समारोह में इन पांच नाराज विधायकों में से चार पहुंचे थे. आज जेजेपी विधायकों पर सबकी नज़रें रहेंगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article