छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, एक जवान शहीद, एक ज़ख्मी

आईटीबीपी 53 बटालियन  टीम सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली थी. ये हादसा सुबह लगभग 8.30 पर घटा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है. वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है. आईटीबीपी 53 बटालियन  टीम सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली थी. ये हादसा सुबह लगभग 8.30 पर घटा. शहीद जवान का नाम राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है और घायल जवान का नाम महेश लक्ष्मण है. ये घटना सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास घटी.

नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकले थे. सोनपुर थाना के ढोंडरीबेड़ा के पास पहुंचते ही आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया और दूसरे घायल जवान अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

VIDEO: उत्तराखंड में 19 मार्च को बीजेपी विधायकों की बैठक, विधायक दल के नेता का होगा चुनाव | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Noida: Bhutani Group की बिल्डिंग में टूटा एलीवेटर, सफाई कर रहे मजदूर हवा में लटके