"मुझे और मेरे बच्चों को सिर्फ 81 रुपए के साथ घर से धक्का देकर निकाला" : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का दावा

अभिनेता की पत्नी की ओर से पेश अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने न्यायमूर्ति ए एस गडकरी और न्यायमूर्ति पी डी नाइक की पीठ को बताया कि अलग रह रहे दंपति के बीच स्थिति काफी खराब थीं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उन्हें और उनके दो नाबालिग बच्चों को उपनगरीय मुंबई में उनकी सास के आवास से धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया और आर्थिक सहायता के लिए उनके पास कोई नहीं है.

अभिनेता की पत्नी की ओर से पेश अधिवक्ता रिजवान सिद्दीकी ने न्यायमूर्ति ए एस गडकरी और न्यायमूर्ति पी डी नाइक की पीठ को बताया कि अलग रह रहे दंपति के बीच स्थिति काफी खराब थीं.

पीठ नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें अभिनेता ने अनुरोध किया है कि उसकी अलग रह रही पत्नी को बच्चों को अदालत के समक्ष पेश किया जाए.

अभिनेता (48) ने दावा किया था कि उसकी पत्नी बच्चों को बिना बताए दुबई से भारत ले आई थी और स्थान बदलने से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही थी, क्योंकि वे स्कूल नहीं जा रहे थे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी बच्चों के साथ मुंबई में अपनी सास के घर रह रही थीं.

शुक्रवार को अधिवक्ता सिद्दीकी ने अदालत को बताया कि अभिनेता की पत्नी और उनके दो बच्चों (12 साल की बेटी और सात साल के बेटा) को घर से सिर्फ 81 रुपये के साथ बाहर निकाल दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तीनों अब एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां लड़का अभी बहुत छोटा है, वहीं लड़की ने अपने पिता से मिलने से साफ इनकार कर दिया.

अदालत ने अधिवक्ता सिद्दीकी को इन सभी विवरणों को एक हलफनामे में देने का निर्देश दिया और कहा कि मामले की आगे की सुनवाई एक सप्ताह के बाद की जाएगी.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: Rampur में Dehradun Express को पलटाने की साज़िश नाकाम | City Centre | NDTV India