भारतीय नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह (Admiral Karambir Singh), जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 140वें बैच की औपचारिक पासिंग आउट परेड के समीक्षा अधिकारी हैं, उन्होंने बीते दिनों नेशनल डिफेंस एकेडमी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अफसरों के साथ पुशअप्स (Push Ups) लगाई.
एडमिरल सिंह ने हंटर स्क्वाड्रन (Hunter Squadron) के कैडेटों को अपने घुटनों के बल नीचे लेटने और पुश-अप्स करने के लिए कहा. वे हंटर स्क्वाड्रन गए और वहां मौजूद अफसरों से कहा "चलो पुशअप्स करते हैं!" "कितने?" के उनके प्रश्न के लिए CSM ने उत्तर दिया "जितना भी हो सके".
सबने अपनी टोपी और मास्क रख दिए और एडमिरल सिंह के नेतृत्व में सभी ने अभ्यास किया. कुछ युवा कैडेटों को टखने वाला पुश अप्स करते हुए देखा जा सकता है.
भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में अधिकारी बनने के लिए आज 300 से अधिक कैडेट स्नातक होंगे.
कल, ऐसा तीसरी बार होगा जब प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड COVID-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के दौरान आयोजित की जाएगी.
पासिंग आउट परेड को कैडेटों के आयु समारोह (age ceremony) के आगमन के रूप में मनाया जाता है. कैडेटों के माता-पिता, या रिश्तेदार, आमतौर पर उनके कंधों पर रैंक करते हैं, जिसके बाद वे आधिकारिक तौर पर भारतीय सेना में कमीशन अधिकारी बन जाते हैं.
सोशल मीडिया पर जूनियर कैडेटों के साथ नेवी चीफ के पुश अप्स लगाने की फोटोज वायरल हो रही हैं. सेना के कई अधिकारी अपने टि्वटर हैंडल पर इस बात के लिए नेवी चीफ की तारीफ कर रहे हैं.