आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की राखी सावंत से तुलना करना भारी पड़ा है. राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में सिद्धू को पंजाब (Punjab) राजनीति का राखी सावंत कहा था. सोशल मीडिया यूजर्स को राघव चड्ढा का यह ट्वीट नागवार गुजरा है. ट्विटर यूजर्स ने "घृणित कुप्रथा" के प्रदर्शन के लिए चड्ढा की आलोचना की और उन्हें राखी सावंत से माफी मांगने के लिए कहा.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा ने आज पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिद्धू पर हमला बोला था. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा है. राघव चड्ढा का यह बयान नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कृषि कानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी.
राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, "पंजाब की राजनीति के राखी सावंत - नवजोत सिंह सिद्धू - को कैप्टन (मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह) के खिलाफ लगातार हमलावर रहने के लिए (के) कांग्रेस आलाकमान से डांट पड़ी है ... इसलिए उन्होंने बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, "कल तक का इंतजार करें, क्योंकि वह कैप्टन के खिलाफ सख्ती के साथ फिर से शुरू हो जाएंगे."
कुछ घंटे पहले सिद्धू ने एक वीडियो बयान ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कृषि कानूनों पर अपने रुख को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (दिल्ली में सत्ता में) पर हमला किया था.