महंगाई के खिलाफ हाथी की सवारी करते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, कही ये बात

सिद्धू ने पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि  “स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है. महंगाई का असर अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हाथी पर बैठकर विरोध दर्ज करवाते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज महंगाई के खिलाफ सांकेतिक विरोध दर्ज करवाते हुए हाथी की सवारी की. मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि कीमतें एक हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. सरसों के तेल के दाम ₹75 से बढ़कर 190 हो गए हैं, दालें ₹80 से 130 हो गई हैं. लोग इतने में तो चिकन खरीद सकते हैं.  चिकन और दाल अब एक जैसे हो गए हैं. इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान..., 95 प्रतिशत पंजाब और पूरे भारत  पर असर पड़ रहा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पटियाला जिले के व्यस्त क्षेत्रों में हाथी की सवारी की और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरी सामानों की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के लिए तख्तियां ले रखी थीं. केंद्र को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए विपक्षी दलों और यहां तक कि आम जनता से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर  ईंधन, रसोई गैस और खाना पकाने के तेल को लेकर केंद्र निशाने पर है.

बता दें कि सिद्धू पूरे पंजाब में महंगाई और महंगाई का विरोध करते रहे हैं. उन्होंने पिछले महीने अमृतसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा था कि  “स्थिति बताती है कि अमीर लोग अमीर और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. यदि अत्याचार करना पाप है तो अत्याचार सहना बड़ा पाप है. महंगाई का असर अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर पड़ता है.

2012 में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने महंगाई के खिलाफ भाजपा के देशव्यापी विरोध के हिस्से के रूप में ऐसा ही किया था. वह तब सत्ताधारी दल का हिस्सा थे. एलपीजी की कीमतों में गुरुवार को 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. मई में यह दूसरी बढ़ोतरी है. एलपीजी की कीमतें 1,000 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी हैं.

ये VIDEO भी देखें- नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सजा, 1988 के रोडरेज मामले में SC ने किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: PM Oli फरार, राष्ट्रपति का इस्तीफा, GEN-Z का 'क्रांति संग्राम' | NDTV
Topics mentioned in this article