घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मुंबई:
नवी मुंबई के उल्वे में जावले गांव की एक किराने की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सिलेंडर फटने से दुकान में आग लग गई थी. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किराना दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था. पुलिस और दमकल विभाग हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Divya Deshmukh World Chess Champion: वर्ल्ड चैम्पियन बनकर मां से लिपटकर रोईं दिव्या देशमुख