नवी मुंबई में दर्दनाक हादसा, दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा, दो की मौत

जिस दुकान में गैस सिलेंडर फटा है, कहा जा रहा है कि वहां पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था. हालांकि पुलिस और दमकल विभाग हादसे के कारणों की जांच कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मुंबई:

नवी मुंबई के उल्वे में जावले गांव की एक किराने की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सिलेंडर फटने से दुकान में आग लग गई थी. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किराना दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था. पुलिस और दमकल विभाग हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Nehru पर Modi का हमला VS गांधी परिवार का जवाब! संविधान पर सियासी जंग | Parliament Session 2025