शानदार सलामी, जानदार आगाज... नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ान, देखें VIDEO

Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को किया था. यहां पहली कमर्शियल फ्लाइट को पानी की बौछारों के साथ सलामी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navi Mumbai International Airport
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान की शुरुआत हुई थी और उसे वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया
  • पीएम मोदी ने 8 अक्टूबर को इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, जो सिडको ने 1997 में प्रस्तावित किया था
  • अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स ने 2021 से इस हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन की जिम्मेदारी संभाली थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नवी मुंबई:

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार को कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया. अदाणी समूह प्रवर्तित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के पहले उसे वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. पानी की बौछारों से उसे सलामी दी गई. इसका वीडियो सामने आया है. पीएम मोदी ने 8 अक्टूबर को नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी  भी एयरपोर्ट पर यात्रियों से मिले. उन्होंने कहा कि हमने विश्वस्तरीय हवाई अड्डा बनाने का प्रयास किया है. यह मुंबईकरों की लंबे समय से अधूरी मांग को पूरा किया है. 

महाराष्ट्र के नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने 1997 में पहली बार मुंबई के मुख्य हवाई अड्डे के अलावा इस हवाई अड्डे की परिकल्पना की थी.पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में इस एयरपोर्ट की नींव रखी थी.नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरुआत में 15 घरेलू उड़ानें होंगी और पहले दिन एयरलाइनें 9 भारतीय शहरों को इस नए हवाई अड्डे से जोड़ेंगी, जिसके तहत 12 घंटे की उड़ानें संचालित की जाएंगी.

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) वर्ष 2021 से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन की तैयारी की थी. इस एयरपोर्ट को मुंबई का नया प्रवेश द्वार भी कहा जा रहा है. 2021 से अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी अदानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन को संभाल रही है.

Navi Mumbai International Airport

पहले चरण में 19650 करोड़ रुपये की लागत से यह हवाई अड्डा बना है, जो 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ था. पहले चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे शामिल है, जिसकी सालाना यात्री संचालन क्षमता 20 मिलियन है. नवी मुंबई एयरपोर्ट के सभी पांच चरण पूरे होने के बाद, हवाई अड्डे से कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के साथ प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता की उम्मीद है.

Advertisement

उद्घाटन के दिन उड़ानें केवल घरेलू सेवाओं तक सीमित रहेंगी. इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर NMIA को भारत भर के 9 गंतव्यों से जोड़ने वाली उड़ानें संचालित करेंगी और कुल 15 निर्धारित उड़ानें हैं

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | CM Yogi ने बांग्लादेश पर ठोका! | Yunus | Mic On Hai