मेरे प्यारे भाइयो-बहनो... अस्पताल के बिस्तर से नवीन पटनायक ने रथयात्रा की ऐसे दीं शुभकामनाएं

पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 27 जून शुक्रवार से शुरू होगा. भगवान जगन्नाथ, अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेरे प्यारे भाइयो-बहनो... अस्पताल के बिस्तर से नवीन पटनायक ने रथयात्रा की ऐसे दीं शुभकामनाएं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं.
  • उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दीं.
  • पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून शुक्रवार से शुरू होने वाली है.
  • रथयात्रा ओडिशा की जगन्नाथ पुरी का प्रमुख धार्मिक पर्व है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

मुंबई के अस्पताल में सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को वार्षिक जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से वीडियो संदेश के जरिए प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं.

राज्य में नेता विपक्ष नवीन पटनायक ने वीडियो संदेश में कहा कि मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. 

बता दें कि नवीन पटनायक इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सरवाइकल आर्थराइटिस की सर्जरी हुई है. इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. 

ये सर्जरी प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में हुई है. डॉ. पांडा पटनायक के पर्सनल फिजिशियन भी हैं. बताया जा रहा है कि सर्जरी कामयाब रही. 

गौरतलब है कि जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 27 जून शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इस दिन भगवान जगन्नाथ, अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. 

Advertisement

रथयात्रा ओडिशा की जगन्नाथ पुरी का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसका विशेष महत्व है. लाखों लोग इस अवसर पर पुरी में इकट्ठा होते हैं और रथों में सवार भगवान का दर्शन लाभ लेते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से बड़ी खबर, Voter Lists में 35 लाख मतदाओं के नाम नहीं होंगे | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article