
- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं.
- उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दीं.
- पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून शुक्रवार से शुरू होने वाली है.
- रथयात्रा ओडिशा की जगन्नाथ पुरी का प्रमुख धार्मिक पर्व है.
मुंबई के अस्पताल में सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों को वार्षिक जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से वीडियो संदेश के जरिए प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं.
राज्य में नेता विपक्ष नवीन पटनायक ने वीडियो संदेश में कहा कि मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.
बता दें कि नवीन पटनायक इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सरवाइकल आर्थराइटिस की सर्जरी हुई है. इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
ये सर्जरी प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में हुई है. डॉ. पांडा पटनायक के पर्सनल फिजिशियन भी हैं. बताया जा रहा है कि सर्जरी कामयाब रही.
गौरतलब है कि जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 27 जून शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इस दिन भगवान जगन्नाथ, अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं.
रथयात्रा ओडिशा की जगन्नाथ पुरी का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसका विशेष महत्व है. लाखों लोग इस अवसर पर पुरी में इकट्ठा होते हैं और रथों में सवार भगवान का दर्शन लाभ लेते हैं.