ओडिशा सीएम नवीन पटनायक आज दिल्ली में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के दिल्ली के अचानक दौरे से यह अटकलें भी तेज हो गईं थी कि बीजद अध्यक्ष कुछ विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर:

ओडिशा के मुख्यमंत्री (Odisha CM) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को रवाना हुए, जिससे राज्य में राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. अब खबर ये आ रही है कि ओडिशा सीएम नवीन पटनायक आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. उनकी ये मुलाकात शाम साढ़े चार बजे होगी.

पटनायक ने एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जहां कहा कि पटनायक के दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के कई आधिकारिक कार्यक्रम हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने दावा किया था कि वह अन्य दलों के राजनीतिक नेताओं से भी मिल सकते हैं. ओडिशा सीएम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलेंगे.

इसके बाद नवीन पटनायक तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख स्टालिन से मुलाकात करेंगे. पटनायक 13 मई को ओडिशा लौटेंगे. पटनायक 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी समूह बनाने पर पहले से ही नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के संपर्क में हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री के इस कदम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक संदेश भेजने के उद्देश्य से देखा जा रहा है, जो 2024 के आम चुनावों से पहले ओडिशा में उसकी सबसे आक्रामक शत्रु बन गई है.

ये भी पढ़ें : शिवसेना विवाद : उद्धव ठाकरे सही हैं या एकनाथ शिंदे? संविधान पीठ आज सुनाएगी फैसला

ये भी पढ़ें : पंजाब के अमृतसर में एक और 'धमाका', स्‍वर्ण मंदिर के पास अब तक हुए 3 विस्‍फोट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article