मेघालय विधानसभा चुनाव: NPP ने जारी की 58 उम्मीदवारों की लिस्ट, TMC के 2 MLA भी पार्टी में हुए शामिल

राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेस्टोन टाइनसॉन्ग, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेम्स के संगमा, सांसद अगाथा के संगमा और डॉ डब्ल्यूआर खारलुखी की उपस्थिति में 'प्रॉमिस डिलिवर्ड' शीर्षक से एक दस्तावेज जारी किया. इसमें 2018 के चुनाव के दौरान किए गए वादों और बीजेपी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोनराड के संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा के बेटे हैं.
शिलांग:

मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Elections) के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) ने गुरुवार को 58 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एक चुनावी बैठक में की. शिलांग में आयोजित इस चुनावी बैठक का विषय 'स्ट्रॉन्गर टुगेदर' था. कोनराड के संगमा (Conrad K Sangma) ने 10000 से अधिक लोगों से भरे बैठक में कहा कि पिछले पांच वर्षों में विभिन्न राजनीतिक नेता एनपीपी में शामिल हुए हैं, जो पार्टी की बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करता है.

इस बीच मेघालय चुनाव की तैयारियों में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को टीएमसी के दो विधायक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी में शामिल हो गए. उत्तरी गारे हिल्स के मेंदीपाथर से विधायक मार्थन संगमा और पश्चिमी गारो हिल्स के टिकरीकिल्ला के एमएमल जिमी डी संगमा ने विधानसभा और टीएमसी से इस्तीफा देकर एनपीपी का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं ने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था.

राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेस्टोन टाइनसॉन्ग, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेम्स के संगमा, सांसद अगाथा के संगमा और डॉ डब्ल्यूआर खारलुखी की उपस्थिति में 'प्रॉमिस डिलिवर्ड' शीर्षक से एक दस्तावेज जारी किया. इसमें 2018 के चुनाव के दौरान किए गए वादों और बीजेपी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है.

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी के कई उम्मीदवार 2018 में एक ही चरण में नहीं थे. हालांकि, वे पिछले पांच वर्षों में "एनपीपी के बढ़ते परिवार का हिस्सा" बन गए हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों और नेताओं का स्वागत करते हुए एनपीपी प्रमुख ने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि राज्य के लोगों की सेवा करने के बड़े उद्देश्य के लिए आए हैं.

स्वर्गीय पूर्णो अगितोक संगमा के आदर्शों और दृष्टि को याद करते हुए एनपीपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी ने एक उद्देश्य के साथ राज्य की सेवा की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थित योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है, जिससे विकास और विकास में तेजी आई है.

ये भी पढ़ें:-

विधानसभा चुनाव से पहले मेघालय के मुख्यमंत्री ने किया समान नागरिक संहिता का विरोध

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?