राष्ट्रीय खेल घोटाला : सीबीआई ने झारखंड के पूर्व खेल मंत्री के आवास पर छापा मारा

टिर्की को हाल में झारखंड की एक अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक धन अर्जित करने का दोषी ठहराया और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
झारखंड- पूर्व खेल मंत्री के आवास पर सीबीआई का छापा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सीबीआई ने रांची में 2011 में हुए 34वें राष्ट्रीय खेलों के लिए करोड़ों रुपये के खेल उपकरण खरीदने में कथित अनियमितताओं के संबंध में झारखंड के पूर्व खेल मंत्री बंधु टिर्की के आवास समेत 16 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे. सीबीआई ने टिर्की के अलावा प्रख्यात वकील आरके आनंद के परिसरों में भी तलाशी ली, जो राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय खेलों की आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष थे.

"बोगस आरोप"- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में CBI की पूछताछ से पहले बोले कार्ति चिदंबरम

राज्य के तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजक सचिव मधुकांत पाठक, आयोजक सचिव एचएम हाशमी के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अभियान के तौर पर रांची में सात स्थानों और धनबाद में पांच स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.

टिर्की को हाल में झारखंड की एक अदालत ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक धन अर्जित करने का दोषी ठहराया और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी. खेल उपकरणों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच राज्य की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने की और बाद में इस साल अप्रैल में झारखंड उच्च न्यायालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी. टिर्की झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के भारतीय जनता पार्टी में विलय से पहले पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी के विश्वासपात्र थे। वह मरांडी के विलय के फैसले से सहमत नहीं थे और 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: Varsha Bungalow में बुलडोज़र से मुख्यमंत्री पर बरसाए जाएंगे फूल | Shorts
Topics mentioned in this article