नागपुर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन, भागवत, गडकरी और अदाणी रहे मौजूद

महाराष्ट्र में नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं छोटा था तब मेरे पिता का कैंसर से देहांत हो गया था. तब मैंने मुंबई में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट पर काफी दबाव देखा.

विज्ञापन
Read Time: 28 mins

नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के मौके पर खड़े मुख्य अतिथि मोहन भागवत व अन्य.

नागपुर:

महाराष्ट्र नागपुर के जामठा में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया गया. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अस्पताल के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की. अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उद्योगपति गौतम अदाणी व अन्य मौजूद रहे. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अस्पताल का पूरा निरीक्षण भी किया. विदर्भ के क्षेत्र में खोले गए इस कैंसर अस्पताल के खुलने से काफी बड़ी आबादी को इसका लाभ होगा. इस अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए प्रयोग में लाई जाने वाले आधुनिकतम तकनीक प्रयोग किए जाने की बात कही गई. 

टीम अच्छा काम कर रही है : सरसंघचालक मोहन भागवत

सरसंघचालक मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सपना देखना और उसे पूरा करने में काफी अंतर होता है. लेकिन संकल्प पक्का हो तो पूरा होता है और यदि टीम बनाकर किया जाए  तो जल्दी पूरा होगा. संघ के स्वयंसेवक जब ऐसा काम करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है.

पटना में एक विमान हादसा का जिक्र करते हुए मोहन भागवत बताया कि कैसे स्वयंसेवकों ने वहां पर काम किया था. उसकी सराहना की गई थी. अच्छा लगा. आज भी अच्छा लग रहा है. 

Advertisement

भागवत ने कहा कि इस प्रकल्प के पीछे संघ खड़ा है. लेकिन यहां पर डॉ आबाजी थट्टे की तस्वीर होना अच्छा लगता है. डॉ आबाजी थट्टे ने संपूर्ण भारत के अनेक परिवारों में स्नेह का संबंध जोड़ा. उन्होंने कहा कि ये जो आत्मीयता है अपनापन है वह महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आदमी दूसरों की चिंता करता है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का प्रयास है कि सबसे उत्तम इलाज यहां पर उपलब्ध हो. यहां पर गरीबों की सेवा होगी. उत्कृष्ट इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि टीम अच्छा काम कर रही है और आगे भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस मानस से इस अस्पताल को बनाया गया है वह आगे भी चलता रहेगा. भागवत ने कहा कि समाज की ओर से ऐसे प्रयास होने चाहिए और जिनके लिए काम हो रहा है उनको ध्यान में रखकर काम करना चाहिए. 

Advertisement

फोटो : अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर द्वीप प्रज्वलित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे

भागवत ने कहा कि लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. इलाज को सस्ता करना होगा. लेकिन जिनकी क्षमता नहीं है उन्हें नि:शुल्क इलाज देना है लेकिन जिनके पास है उन्हें पैसा देना चाहिए और जो मदद कर सकते हैं उन्हें अपना हाथ बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य पैथियों का इस्तेमाल कर इलाज की लागत को कम करने  का प्रयास करना होगा. 

Advertisement

मोहन भागवत ने कहा कि यदि सभी लोग कैंसर जैसे बीमारी के खिलाफ लड़ने को तैयार हो जाएं तो विजय निश्चय है. अंत में आरएसएस प्रमुख ने अस्पताल के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा भी की. 

Advertisement

गरीबों की सेवा होगी : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं छोटा था तब मेरे पिता का कैंसर से देहांत हो गया था. तब मैंने मुंबई में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट पर काफी दबाव देखा. फडणवीस ने कहा  कि तब से हम लोगों के मन में इस प्रकार के संस्थान को खोलने का विचार था. उन्होंने कहा कि अस्पताल बनाने में संघ की भी प्रेरणा रही है. इस प्रकार का अस्पताल बना है. यहां पर गरीबों की सेवा होगी. यहां पर जनरल वॉर्ड और स्पेशल वॉर्ड सभी में एक समान इलाज की व्यवस्था की गई है. फडणवीस ने कहा कि कैंसर लंबी बीमारी होती है और इसमें खर्चा काफी आता है. इसलिए गरीबों की सहायता के लिए यहां पर काफी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी यहां पर इलाज के लिए खास व्यवस्था की गई है. 

उन्होंने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से काम पूरा हुआ है. फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार के पीएसयू ने भी इसे पूरा करने में हमारी मदद की है. उन्होंने कहा कि यह प्रयास है कि दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक यहां पर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि जो भी आधुनिकतम तकनीक होगी कैंसर के इलाज के लिए उसे यहां उपलब्ध कराया जाएगा. जो लोग खर्चा वहन कर सकते हैं वे पैसा देकर इलाज लेंगे जो नहीं दे सकते हैं उन्हें मुफ्त में इलाज मिलेगा. 

दक्षिण भारत के लोगों को भी मिलेगा फायदा

फडणवीस ने कहा कि दक्षिण भारत से भी लोग यहां पर आ रहे हैं. यहां पर गरीब लोगों के  लिए धर्मशाला की व्यवस्था की जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि थैलासीमिया और सिकलसेल की बीमारी के इलाज के लिए यहां सेंटर खोले जाने पर काम हो रहा है. डॉ आनंद पाठक का जिक्र करते हुए फडणवीस ने  कहा कि यहां पर रिसर्च का काम भी होता रहेगा. फडणवीस ने कहा कि कैंसर बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए बड़े पैमाने पर स्कीनिंग की जाती है ताकि जल्द इलाज किया जा सके और कैंसर को काबू में किया जा सके. 

टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के स्तर का अस्पताल :  गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  इस मौके पर कहा कि टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के स्तर का नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह लोगों की सेवा के लिए काम करेगा और विश्व स्तर का रिसर्च सेंटर यहां पर बनेगा.

फडणवीस के काम की सीएम शिंदे ने की तारीफ

सीएम एकनाथ शिंदे ने मौजूद लोगों को इस अस्पताल के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सहित बाकी सभी लोगों के प्रयास की सराहना की जिसकी वजह से यह अस्पताल बन पाया. 

नहीं पहुंचे अमित शाह, पढ़ा गया संदेश

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी इस कार्यक्रम में जाना था लेकिन वे नहीं जा सके. उनकी बात पढ़कर लोगों को बताई गई. अमित शाह की ओर से कहा गया कि उन्हें आना था लेकिन आकस्मिक कारणों की वजह से नहीं आ पाए. शाह की ओर से कहा कि यह दो दशक पहले देखा सपना आज पूरा हुआ है. बताया गया कि शाह ने कहा यह संतोष का विषय है कि इलाज कम दरों में उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का भी यही सपना है. सेवा का काम निरंतर किया जाता रहे यही कामना है. 

अदाणी फाउंडेशन और पीएसयू का योगदान

इस अस्पताल को बनाने में ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी ने काफी मदद की. रिलायंस फाउंडेशन, अदाणी फाउनडेशन तथा अन्य का भी अस्पताल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने के लिए धन्यवाद किया गया. 

इस कार्यक्रम में शैलेश जोगलेकर, सुनील मनोहर और डॉ आनंद पाठक भी मंच पर मौजूद रहे. यह अस्पताल 7.5लाख स्क्वेयर फुट बना है. यहां पर कैंसर के लिए उपलब्ध सभी उपचार को लाने का प्रयास किया गया है.