Nashik Hit and Run : पैदल जा रही महिला को कार ने मारी जोरदार टक्कर, फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

यह दुर्घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
नाशिक:

महाराष्ट्र में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में मुंबई में हुए हिट एंड रन मामले के बाद अब नाशिक में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. यहां गंगापुर रोड पर एक कार ने 36 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी और भाग गई. हादसे में वैशाली शिंदे की मौत हो गई और हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार है. 

यह दुर्घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

मुंबई में हिट एंड रन मामला

यहां आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में भी तीन दिन पहले इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता के बेटे ने अपनी बीएमडब्ल्यू से स्कूटी पर जा रहे एक दंपति को जोरदार टक्कर मार दी थी और फिर मौके से फरार हो गया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही नेता का बेटा मिहिर शाह गायब था, जिसे मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?