हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद, पीएम मोदी से आज ही मिलेंगे नायब सैनी

हरियाणा का किला फतह करने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) पर सबकी नजर है. पूरा देश जानना चाहता है कि क्या वह फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में बीजेपी हाई कमान से मिलेंगे सीएम नायब सैनी.
दिल्ली:

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद (Haryana BJP Win) शुरू हो गई है. यही वजह है कि नायब सैनी दिल्ली पहुंच (Nayab Saini Reached Delhi) गए हैं. कुछ ही देर में वह दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचेंगे. हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैड्रिक लगा दी है. राज्य की कमान फिर से नयाब सैनी संभालेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे गए हैं. दोनों नेता हेलीकॉप्टर से एक साथ दिल्ली रवाना हुए. वह बीजेपी हाईकमान और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें-ये नहीं भांप पाए हवा का रुख, अब हाथ मल रहे होंगे हरियाणा के 3 नेता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने पहले ही साफ कर दिया है कि नायब सिंह सैनी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. ऐसे में हाईकमान का रुख क्या है, ये भी देखना होगा.

Advertisement

मोदी-शाह से इस मुद्दे पर बातचीत संभव

सीएम नायब सैनी दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके बीच हरियाणा कैबिनेट और राज्य में शपथ ग्रहण की तारीख पर भी चर्चा हो सकती है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर दोपहर 12 बजे हरियाणा को लेकर बैठक भी होनी है.

Advertisement

पीएम मोदी ने की नायब सैनी की तारीफ

हरियाणा के शानदार चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नायब सिंह सैनी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि सैनी की विनम्रता और कार्यशैली की जितनी तारीफ की जाए कम है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बंपर जीत के बाद राज्य की कमान एक बार फिर से नायब सैनी को सौंपी जा सकती है. क्यों कि हरियाणा में सैनी के काम से पीएम मोदी भी गदगद हैं. 

Advertisement

वक्त है रूठे नेताओं को मनाने का

चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नतीजे भी आ गए हैं. अब वक्त रूठों को मनाने का भी है. दरअसल चुनाव में टिकट न मिलने से दर्जनभर से ज्यादा नेताओं में नाराजगी है. इन रूठे नेताओं को मनाने के लिए नायब सैनी दिल्ली रवाना होने से पहले उनके घर पहुंचे थे. वह रामविलास शर्मा जैसे कद्दावर नेता को मनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

नाराज कर्णदेव कंबोज ने सैनी से हाथ तक नहीं मिलाया

खट्टर सरकार में मंत्री रहे कर्णदेव कंबोज भी टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद उन्हें मनाने पहुंचे तो उनको शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा. कंबोज ने उनसे हाथ तक नहीं मिलाया. इसके बावजूद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का उनका क्रम नहीं रुका

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India