दिल दहला देने वाला हादसा : नागपुर में स्कूटर से गिरी बच्ची को मिनी ट्रक ने कुचला, मौत

लड़की अपने दादा के साथ स्कूटर पर सवार होकर 'डांस क्लास' के लिए जा रही थी. वह पीछे बैठी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने अचानक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अपने दादा के साथ स्कूटर से जा रही सात वर्षीय एक बच्ची वाहन से गिर गई और एक मिनी ट्रक से कुचले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रताप नगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि गोपाल नगर को पडोले चौक से जोड़ने वाली सड़क पर मंगलवार की शाम यह दुर्घटना हुई.

लड़की अपने दादा के साथ स्कूटर पर सवार होकर 'डांस क्लास' के लिए जा रही थी. वह पीछे बैठी थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने अचानक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बच्ची और उसके दादा सड़क पर गिर गए. इसी दौरान बच्ची को उसी दिशा में जा रहे एक मिनी ट्रक ने कुचल दिया.

अधिकारी ने बताया कि लड़की के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपराधी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre