महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने सोमवार को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर नागपुर में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की.
राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
वहीं, मोदी के खिलाफ हुसैन की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा की नागपुर इकाई ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी.
भाजपा प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि हुसैन ने विरोध स्थल पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.