Rajasthan : सड़क किनारे परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह की वो बाइक से ग्राम चुई (डेगाना) के लिए निकले थे. रास्ते में चूडियास से करीब सात किलोमीटर दूर बच्छवास रोड पर जाटो की ढाणी में उन्होंने बाइक खड़ी की थी और रुक गए थे ताकि यहां से वो बस में बैठकर चुई गांव जा सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिवार एक शादी में बर्तन साफ करने के लिए घर से निकला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागौर:

राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बस का इंतजार कर रहे एक परिवार के ऊपर अचानक स्कॉर्पियो पलटती हुई आकर गिर गई. इस वजह से 8 महीने की गर्भवती महिला, उसके पति, दो बसाल के बेटे और एक अन्य महिला की मौत हो गई है. मृतक का परिवार शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करता था. 

रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह की वो बाइक से ग्राम चुई (डेगाना) के लिए निकले थे. रास्ते में चूडियास से करीब सात किलोमीटर दूर बच्छवास रोड पर जाटो की ढाणी में उन्होंने बाइक खड़ी की थी और रुक गए थे ताकि यहां से वो बस में बैठकर चुई गांव जा सकें. इसी दौरान बच्छवास से चूडियास गांव की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई. तीन बार पलटने के बाद गाड़ी परिवार के ऊपर आ गिरी, जिस वजह से चूडियास निवासी छोटू राम, उसकी पत्नी सुमन, बेटे रोतिक और रेन गांव निवासी रखुड़ी की कार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. 

हादसे के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से दूर जाकर खाई में गिर गई और बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. बाद में स्कॉर्पियो सवार मौके से कार को छोड़कर फरार हो गया. कार की चपेट में आई बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ. सूचना पर डेगाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को डेगाना के उपजिला अस्पताल में रखवाया. 

बता दें कि मृतक छोटू राम की पत्नी सुमन आठ महीने की प्रेग्नेंट थी. सभी लोग चूडियास गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम चूई (डेगाना) में शादी समारोह में बर्तन साफ-सफाई के लिए जा रहे थे. सभी लोग घर से एक साथ बाइक पर निकले थे. 

यह भी पढ़ें : जमीन से कई फीट ऊपर आसमान में उड़ रहे प्लेन पर अचानक से गिरी बिजली, कुदरत का कहर देख लोगों की निकल गईं चीखें

यह भी पढ़ें : UP :आजमगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत 26 लोग घायल

Featured Video Of The Day
Dhanteras: क्यों लगातार महंगा हो रहा सोना-चांदी?Gold Silver Price | Shubhankar Mishra| Sarafa Market