नागालैंड के बाजार में भीषण आग से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Advertisement
Read Time: 14 mins
कोहिमा :

नागालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में सोमवार शाम भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर शाम करीब पांच बजे लगी. अधिकारियों कहा कि इमारत में लकड़ी के ढांचे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. पुलिस ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसे बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई.

अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

बाजार में सब्जियां, मांस उत्पाद, किराने का सामान, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन सहित कई तरह की दुकानें थीं. 

बता दें कि असम के जोरहाट जिले के एक बाजार में कुछ दिनों पहले रात में भीषण आग लग गई थी, जिसमें करीब 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं. पुलिस ने बताया था कि जोरहाट में स्थित चौक बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं पुलिस ने एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई थी. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* ग्रेटर नोएडा में ई-रिक्शे में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, दो लोग गंभीर घायल
* राजस्थान में LPG से भरे टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 लोग जिंदा जले
* पप्पू यादव के काफिले का भीषण एक्सिडेंट, बाल-बाल बचे, कई नेता हुए घायल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: PM Modi के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा | NDTV Yuva Conclave
Topics mentioned in this article